Ticker

6/recent/ticker-posts

अच्छी सेहत के लिए जागरूकता जरूरी - डॉ. अरोरा

अच्छी सेहत के लिए जागरूकता जरूरी - डॉ. अरोरा

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शिविर आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर एवम् पृथ्वीराज के संयुक्त तत्वावधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस के अरोरा ने बदलती जीवन शैली में स्वस्थ्य रहने के टिप्स दिए । इस अवसर उन्होंने कहा कि शरीर का रक्त संचार सही रखने के लिए नियमित व्यायाम, संयमित खानपान, तनाव से दूरी, सकारात्मक जीवन जरूरी हैं । स्वस्थ्य भारत स्वच्छ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन एवम् कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने कहा कि शरीर के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए समय समय पर जांच कराते रहना चाहिए ।   

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि शिविर में श्रद्धा हेल्थ केयर के सहयोग से मधुमेह, केलोस्ट्रल, रक्तचाप का निशुल्क जांच की गई, जिसमे 76 व्यक्तियों ने लाभ उठाया । उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष एन के माथुर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।  

इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल, क्लब अध्यक्ष लायन नरेंद्र माथुर, लायन आर पी शर्मा, लायन प्रदीप गुप्ता, लायन राजेंद्र गांधी, लायन आशीष सारस्वत,  किशन लखवानी सहित अन्य उपस्थित थे । श्रद्धा हेल्थ केयर की टीम ने मौलिक के नेतृत्व में सेवाएं प्रदान की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ