Ticker

6/recent/ticker-posts

अक्षय तृतीय महोत्सव बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास भक्ति भाव से मनाया

अक्षय तृतीय महोत्सव बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास भक्ति भाव से मनाया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
श्री दिगम्बर जैन महासभा, अजमेर संभाग के संयोजक संजय कुमार जैन व संभाग प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि वैषाख शुक्ला तृतीया के दिन भगवान आदिनाथ का छः माह पष्चात विधि पूर्वक आहार राज श्रेयांस के घर हस्तिनापुर में हुआ । इस उपलक्ष में आज के दिन को दान दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है । इस दिन सभी जैन धर्मावलम्बी गायों को गुड़ का पानी पिलाने व हरा चारा खिलाते है । तथा सभी धर्मावलम्बी जैन नसियांजी, मन्दिरजी के बाहर गन्ने की मषीन लगाकर प्रसाद के रूप इक्षु रस का वितरण करते है । 

गंगवाल व जैन ने बताते हुये कहा कि जैसा विदित है अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान आदिनाथ के 108 स्वर्ण कलषो से अभिषेक वृहदषान्तिधारा, संगीतमय भजनो की प्रस्तुतियां के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ । 

अक्षय तृतीय महोत्सव बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास भक्ति भाव से मनाया

मंदिर में अक्षय तृतीया पूजन -अक्षयतीजा पर्व है जग में पूज्य महान । आदिप्रभु को नमोस्तु कर, पाये अक्षय दान ।। इस युग के अजब आदि प्रवर्कत दीक्षित होकर संत हुये किन्तु वर्ष भर मिला न भोजन, अन्तराय के उदय हुये जब श्रेयांस सोम राजा दे, दान पारणा झूम उठे । दान तीर्थ का हुआ प्रवर्तन अक्षय तीजा पूज झुके । सभी जिनालयों में 108 दीपको से महाआरती भक्तजनो द्वारा की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ