सम्भागीय आयुक्त मेहरा ने किया राशि का हस्तांतरण
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा राज्य कार्मिकाें को समय पर भुगतान किए जाने के क्रम में अजमेर एवं ब्यावर कार्यालयों के उत्पन्न बीमा स्वत्व्दावों में शनिवार एक अप्रेल को संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा के द्वारा एसआईपीएफ पोर्टल पर ऑटो प्रोसेस के तहत भुगतान हस्तांतरित किए गए। इसमें सभी अंशदाताओं को भुगतान करने के लिए कोष कार्यालय को भुगतान आदेश अग्रषित किए गए बीमा विभाग द्वारा किए गए नवाचार के तहत दावेदारों के खाते में भुगतान आज से जमा होना शुरू होंगे।
संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने बताया कि राजस्थान सरकार की मंशानुसार समस्त प्रकरणों में शत-प्रतिशत भुगतान की कार्यवाही के लिए रेखा शर्मा अतिरिक्त निदेशक अजमेर संभाग का सतत् फोलोअप, सघन मॉनिटरिंग, मोटिवेशन यथोचित एवं त्वरित निर्देशों के फलस्वरूप ही अजमेर संभाग के सेवानिवृत होने वाले 2937 राज्य कर्मचारियों को 249 करोड़ के अग्रिम भुगतान आदेश परिपक्वता तिथि एक अप्रेल 2023 से 11 दिवस पूर्व जारी कर अजमेर संभाग राजस्थान में गत वर्ष की भांति पुनः प्रथन पर रहा।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधी विभाग की अतिरिक्त निदेशक रेखा शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में सेवानिवृत्त होने वाले 2937 राज्य कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी एक अप्रेल 2023 को परिपक्व हो रही है। अजमेर संभाग के अधीनस्थ जिला कार्यालय अजमेर में 810 कामिकों को 69 करोड़, ब्यावर में 169 कार्मिकों को 13 करोड़, भीलवाडा में 715 कार्मिकों को 63 करोड़, नागौर में 754 कार्मिकों को 60 करोड़ एवं टोंक में 489 कार्मिकों को 42 करोड़ के भुगतान की कार्यवाही की गई।इस प्रकार अजमेर संमाग में कुल उत्पन्न 2937 पॉलिसियां में परिपक्वता तिथि से पूर्व शत्प्रतिशत अग्रिम निस्तारण कर राशि रू. 249 करोड़ के भुगतान आदेश तैयार कर अजमेर संभाग ने राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संभाग के अधीनस्थ जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अवकाश के दिवसों में भी दिन-रात कड़ी मेहनत करके राजस्थान में सर्वप्रथम अग्रिम निस्तारण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
विभाग की उपनिदेशक सुनीता मीणा ने बताया कि जिला कार्यालय अजमेर में 810 प्रकरणों में राशि 69 करोड़ रूपये के भुगतान आदेश तैयार किए गए। इसी प्रकार सहायक निदेशक ईश्वरी आसवानी ने बताया कि जिला कार्यालय ब्यावर में 169 कार्मिकाें को 13 करोड़ के भुगतान आदेश तैयार किए गए। विभाग ने सम्पूर्ण कार्य पेपरलेस किया है। बीमेदारों से किसी भी प्रकार के दस्तावेजों की मांग नहीं की गई। इससे बीमादारों को कार्यालय में उपस्थित नहीं होना पड़ा।
कार्यक्रम के दौरान राकेश यादव, प्रताप सिंह राठौड़, छगाराम सिंगारिया, बाबूलाल मौर्र्य घनश्याम दुलानी अविनाश पारीक, दीपक कच्छावा एवं सुषमा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ