Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : कोविड के सम्बन्ध में व्यवस्थाओं की हुई समीक्षा

अजमेर : कोविड के सम्बन्ध में व्यवस्थाओं की हुई समीक्षा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
कोविड के सम्बन्ध में पूर्व तैयारी के लिए जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता ने सोमवार को व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि चिकित्सालय में कोविड से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के लैब आईटम की उपलब्धता सुनिश्चितता की गई है। साथ ही 3 माह के जांच रसायनों का स्टॉक रखे जाने के निर्देश दिए गए। चिकित्सालय में भर्ती होने वाले कोविड मरीजों को व्यवस्थानुसार ट्रॉमा वार्ड, न्यूरोसर्जरी वार्ड, मेल सर्जीकल 5-6 वार्ड तथा प्रीफैब वार्ड में रखे जाने के निर्देश प्रदान किए गए। कोविड की जांच कोविड ओपीडी में प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक की जाएगी। ऑक्सीजन प्लांट एवं एलएमओ के माध्यम से लगभग 1100 सिलेण्डर प्रतिदिन की क्षमता से ऑक्सीजन मरीजों के लिए उपलब्ध है। कोविड से संबंधित सभी दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इन दवाईंयों का भी 3 माह का स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए। कोविड से बचाव के लिए मास्क पहनने एवं निर्देशों की जानकारी के लिए बैनर आदि लगवाए जाने के निर्देश प्रदान किए गए। एच2 एन3 के रोगियों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा।

अजमेर : कोविड के सम्बन्ध में व्यवस्थाओं की हुई समीक्षा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ