Ticker

6/recent/ticker-posts

ए आई आर एफ का शताब्दी वर्ष कार्यक्रम रेलकर्मियों ने देखा लंदन से लाइव

ए आई आर एफ का शताब्दी वर्ष कार्यक्रम रेलकर्मियों ने देखा लंदन से लाइव

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
रेल कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन की स्थापना 24 अप्रैल 1924 को हुई थी, सोमवार को ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष में प्रवेश किया। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के लंदन स्थित मुख्यालय से प्रसारित किया गया।

ए आई आर एफ का शताब्दी वर्ष कार्यक्रम रेलकर्मियों ने देखा लंदन से लाइव

यूनियन के मण्डल अध्यक्ष मोहन चेलानी और मण्डल सचिव अरुण गुप्ता ने बताया कि ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन का शताब्दी वर्ष  पुरानी पेंशन बहाली और रेलवे को निजीकरण से बचाने के संकल्प  के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर रेल कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन से वाहन रैली निकाली जो पड़ाव, प्लाजा रोड, हेमू कालानी डिग्गी चौक, केसर गंज, जीसीए, हजारीबाग होते हुए स्टाफ लाइन स्थित पुरोहित भवन पहुंची।

पुरोहित भवन में ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के शताब्दी वर्ष का उद्घाटन कार्यक्रम AIRF कार्यालय नई दिल्ली एवं ITF कार्यालय लंदन से सीधा प्रसारित किया गया, देशभर में ए आई आर एफ से सलग्न यूनियन के 3 हजार से कार्यालयों में दो लाख से अधिक रेल कर्मचारियों ने इसका सीधा प्रसारण यू ट्यूब चैनल पर अपने कार्यालयों में देखा। आज सभी यूनियन कार्यालयों पर रोशनी भी की गई।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मोहन चेलानी, मण्डल सचिव अरुण गुप्ता, विपुल सक्सेना, सारिका जैन, जयसिंह कुलहरी, एल एन मीना, राजीव शर्मा, बाल मुकंद सेन, गौरव मेहरा, संजय कुमार, बलदेव सिंह, मधु जिंदल, नेहा गुर्जर, लक्ष्मी आनंद सहित सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर आतिशबाजी करने के बाद कार्यकर्ता ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़े।

आईटीएफ लंदन कार्यालय से लाइव कार्यक्रम में ए आई आर एफ का इतिहास, फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष वी वी गिरी, जय प्रकाश नारायण, मणिबेन कारा, जॉर्ज फर्नाडीज, उमराव मल पुरोहित, जे पी चौबे, रखलदास गुप्त के नेतृत्व, वर्ष 1960, 1968 और 1974 की हड़ताल को याद किया गया।

इस अवसर पर एआईआरएफ द्वारा रेल कर्मचारियों के लिए अनवरत संघर्ष, बलिदान और रेल कर्मचारियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्राप्त उपलब्धियों को भी याद किया गया। ब्रिटिश शासन के समय से लगातार  सात वेतन आयोग, विभिन्न भत्तों, बोनस, पेंशन, कैडर रिस्ट्रक्चरिंग सहित आर्थिक, सामाजिक और चिकित्सा संबंधी उपलब्धियों को भी याद किया गया। सभी कर्मचारियों से आज प्रातः से ही एक दूसरे को बधाई देकर, यूनियन नेताओं का सम्मान करके शताब्दी वर्ष पर खुशी का इजहार किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ