Ticker

6/recent/ticker-posts

1008 श्री भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव : विशाल धर्म प्रभावना रैली रविवार को, पोस्टर का किया विमोचन

1008 श्री भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव : विशाल धर्म प्रभावना रैली रविवार को, पोस्टर का किया विमोचन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव 03 अप्रेल सोमवार को पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है।  इसके अन्तर्गत जैन मित्र मंडल द्वारा सकल जैन समाज की विशाल धर्म प्रभावना वाहन रैली 2 अप्रेल रविवार को निकाली जायेगी जिसके पोस्टर का विमोचन हुआ । 

कमल गंगवाल, अनुराग जैन, संजय कुमार जैन ने बताया कि विशाल वाहन धर्म प्रभावना रैली जो रविवार 2 अप्रेल  को निकाली जायेगी के पोस्टर का विमोचन शुक्र्वार को सोनीजी की नसियां में किया गया । 

विमोचन करने वालो में कमल गंगवाल अनुराग जैन, राजीव जैन, दीपक जैन पटवा, संजय कुमार जैन, विकेश जैन, मनीष जैन, विजय पांडया, लोकेश कावडिया, लोकेश ढिलवारी, हेमराज भंडारी, अतुल पाटनी, योगेश जैन, पारस रांका, राजेन्द्र रांका, इन्दर पोखरणा, चन्द्रप्रकाश कोठारी, अशोक छाजेड, गौतम श्रीमाल, विक्रम पारख, शिखरचंद सिंगी, दिलीप मोदी, सुरेषचंद खींवसरा, विवेक जैन आदि उपस्थित थे । 

मनीष जैन व विकेश जैन ने बताया कि वाहन रैली रविवार 2 अप्रेल को वैशालीनगर स्थित छतरी योजना मन्दिर से सुबह 9.30 बजे प्रारंभ होगी जो रीजनल कालेज, मित्तल हास्पीटल , पुष्कर रोड, ऋषि घाटी होते हुये गंज से दरगाह बाजार, मदार गेट, केसरगंज गोल चक्कर, स्टेशन रोड, पुरानी मंडी, नया बाजार चौपड़, आगरा गेट उतार नसियांजी होते हुये महावीर सर्किल बाबाजी की नसियां पर समाप्त होगी। जिसमें सकल जैन समाज की पंचायत, संस्था, कॉलोनी, महिला मंडल आदि से अपने अपने वाहन लेकर वाहन रैली में सम्मिलित होेंगें जिसमें भगवान महावीर का सन्देश जिओ और जीने दो के नारे लगाते हुये रैली में चलेंगे। तथा वाहन रैली का जगह जगह स्वागत होगा । रैली को लेकर सकल जैन समाज द्वारा सम्पूर्ण तैयारी कर ली गयी है । महिलायें केसरिया वस्त्र में तथा पुरूष वर्ग सफेद वस्त्र में शामिल होंगें । सकल जैन समाज मे भारी उत्साह है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ