अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस व वलसाड-भिवानी-वलसाड स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार
1. गाड़ी संख्या 09039/09040, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेषल रेल सेवा की संचालन अवधि में बान्द्रा टर्मिनस से 5 अप्रेल से 28 जून (13 ट्रिप) तक एवं अजमेर से 06 अप्रेल से 29 जून (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।
2. गाड़ी संख्या 09007/09008, वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक स्पेषल रेल सेवा की संचालन अवधि में वलसाड से 06 अप्रेल से 29 जून (13 ट्रिप) तक एवं भिवानी से 07 अप्रेल से 30 जून (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ