Ticker

6/recent/ticker-posts

शांति समिति की बैठक संपन्न, पुलिस निगरानी बढ़ाने पर जोर


शांति समिति की बैठक संपन्न, पुलिस निगरानी बढ़ाने पर जोर

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
किरिश्चयन गंज थाने में  आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र सदस्यो की मीटिंग बाल कक्ष में रखी गई, जिसकी अध्यक्षता पुलिस उप अधीक्षक छवि शर्मा ने की ।  थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत भी उपस्थित थे। 

मीटिंग में चेटीचंड, रामनवमी, महावीर जयंती, नवरात्रा एवम् आने वाले त्योहारों को लेकर विचार विमर्श किया गया । जिसमे कानून शांति, सुरक्षा एवम् सांप्रदायिक सौहार्द व्यवस्था बनाए रखने पर आवश्यक चर्चा की गई। इस अवसर पर सदस्य कमल गंगवाल ने रीजनल कॉलेज चौराहा से वैशालीनगर तक पुलिस निगरानी बढ़ाने का सुझाव दिया । क्योंकि इस मार्ग में तेज बाइक चलाने, सेवन वंडर्स पर वाहनों के बेतरीब खड़े होने से आवागमन में बाधा होती हैं । साथ ही समिति सदस्यों को पहचान पत्र जारी करने की सलाह दी ।  

इस अवसर पर राजेंद्र गांधी, खिमसिंह रावत,  विजय पांड्या, बबिता ईनानी, डॉ दीपा अग्रवाल, गजेंद्र पंचोली,  भंवरसिंह कछावा,  रफीक खान, मनीष तिवारी, मुकेश चीता, सलीम खान विकास घारू सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ