Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम का शानदार आगाज, सैकड़ों लोगों को मिली राहत

जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम का शानदार आगाज, सैकड़ों लोगों को मिली राहत

अंराई (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा के नवाचार “जिला परिषद आपके द्वार” का बुधवार को अंराई से शानदार आगाज हुआ। शिविर के तहत सैकड़ों लोगों को राहत प्रदान की गई। इसमें 11 करोड़ रूपए के कामों का शुभारंभ किया गया।

अंराई में जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम के शुभारंभ में पूर्व मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री निरंजन आर्य ने जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा के इस बहुउद्देशीय जनकल्याणकारी समस्या निवारण शिविर को सराहा। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि ऎसे कार्यक्रमों से शानदार सेवालाभ दे सकता है। उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम का शानदार आगाज, सैकड़ों लोगों को मिली राहत

जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने अपने उद्धबोधन में कहा कि हमारा ध्येय जनकल्याण का रहा है। हमने जनता को लाभ पहुचाने के लिए हरसभंव प्रयास किया है। गरीब को गणेश मानकर सेवा कार्य किए है। प्रत्येक मंगलवार को जिला परिषद में जनसुनवाई आयोजित कर पांचो विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर परिवेदनाओं का निस्तारण किया गया है। ग्रामीणजन की अधिक से अधिक समस्याओं का निवारण करने का प्रयत्न किया जा रहा है। जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य कामकाज की गति को ओर अधिक करना तथा ग्रामीणजन को एक ही छत के नीचे समस्त विभागों का लाभ प्रदान करना है।

समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समस्याओं का निवारण करना है। चाहे वह किसी भी स्तर की हों। इस शिविर में विभागों में लम्बित कार्यो को पूर्ण किया जा रहा है, साथ ही आमजन को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिया जा रहा है। करीब 18 विभागों द्वारा समस्या का निवारण किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख ने पन्द्रहवें वित्त आयोग, पंचम राज्य वित्त आयोग, षष्ठम् राज्य वित्त आयोग, महानरेगा, स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य मदों से समस्त ग्राम पंचायत, पंचायत समिति अंराई में 10 करोड़ 70 लाख से अधिक की राशि के कार्यो का शिलान्यास व लोकापर्ण किया गया।

कार्यक्रम में वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन के 101 आवेदनों की पेंशन स्वीकृति जारी की गई। पालनहार योजना में 15 लाभार्थियाें को स्वीकृति प्रदान की गई। इसी तरह सुखद दाम्पत्य एवं मुख्यमंत्री योजना में 1-1 स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार 2 व्हीलचेयर, 4 ट्राईसाईकिल, 3 कान की मशीन एवं एक बैसाखी प्रदान की गई। लगभग 900 जनआधार सत्यापन का कार्य भी शिविर में किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बजाज एलाईन्स जरनल बीमा कम्पनी द्वारा 10 लाभार्थियो की निशुल्क पॉलिसी की गई। लगभग 9 लाख रूपए के कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओ के तहत तारबन्दी, फॉर्मपौण्ड, रोटावेटर, पाईपलाईन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लिये चैक वितरित किये गये एवं 10 पी.पी. यन्त्र का वितरण किया गया। 100 मिट्टी के एवं 50 पानी के नमूने प्राप्त किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला प्रमुख का ओढनी ओढाकर स्वागत किया गया। इसके उपरान्त जिला प्रमुख ने 3 बच्चों को अन्नप्राशन कराया, 3 गर्भवती महिलाओ की गोदभराई की गई, 25 ग्रामीण महिलाओ को आई.एम. शक्ति योजना अन्तर्गत निशुल्क सैनेटरी नैपकिन वितरण किया गया एवं 20 गर्भवतीव धात्री महिलाओं को पूरक पोषाहार का वितरण किया गया।

इसी तरह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 लाभार्थियो के ब्लड पे्रशर की जॉच, 27 लाभार्थियो की शुगर की जॉच एवं 7 लाभार्थियो के ब्लड गु्रप की जांच की गई। विकलांग प्रमाण पत्र के लिए 3 लाभार्थी को जॉच कर जे.एल.एन. अग्रेषित किया गया, परिवार कल्याण योजना के तहत 3 अन्त्र इंजेशन प्रार्थियो को उपलब्ध कराये गये। जिला प्रमुख ने 8 विकलांग प्रमाण पत्र शिविर में जारी किए एवं 180 मरीजो को सामान्य बीमारी की दवा वितरण की गई। बेरोजगारी भत्तो के लिए 10 आवेदन प्राप्त कर पंजीकरण की कार्यवाही की गई। बडोदा ग्रामीण विकास बैंक द्वारा खाते संबंधी व नरेगा खाते संबंधी परिवेदनाए प्राप्त कर निस्तारण किया गया। राजिविका मिशन योजना के अन्तर्गत कौशल विकास कार्यो के प्रशिक्षण के लिए 16 आवेदन स्वीकृत किये गये। नये स्वयं सहायता समूह के गठन 12 आवेदन स्वीकृत किये गये, सुरक्षा सखी योजना मे 12 आवेदन स्वीकृत किये गये, 8 लाभार्थियो को कृषि किट का वितरण किया गया, 8 लाभार्थियों को पशु किट का वितरण किया गया, एक लाभार्थी को बैंक ऑफ बड़ौदा से 3 लाख का एस.एच.जी. लॉन स्वीकृत कर राशि का भुगतान राधे-राधे स्वयं सहायता समूह को जिला प्रमुख के कर-कमलो द्वारा किया गया। एवीवीएनएल विभाग द्वारा एक नवीन कनेक्शन जारी करने हेतु आवेदन प्राप्त हुआ, 2 मीटर परिवर्तन के लिए आवेदन प्राप्त हुये जिनको स्वीकृत कर दिया गया है। राजस्व विभाग  द्वारा 19 नकल जारी की गई, 27 नामान्तरणकरण तस्दीक किये गये, 28 जाति एवं मूल प्रमाण पत्र स्वीकृत किये गये एवं अन्य 5 आवेदन राजस्व संबंधित पर भी तस्दीक की गई।

इसी तरह महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा करीब 50 बुजुर्गो को चिन्हि्त कर मौके पर ही 50 बुजुर्ग छड़ी, 10 कान की मशीन, 7 टाईसाईकिल, 3 कृत्रिम पैर, 1 कृत्रिम हाथ, एक बैसाखी एवं एक ब्लाइंड स्टीक सहित कुल 73 उपकरणो का वितरण किया गया।

ग्राम पट्टा मुक्त घोषित

जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा द्वारा ग्राम शंकरपुरा (कालानाडा), केबानिया (लाम्बा), ढाणी पुरोहितान (कटसूरा), अलमास  (देवपुरी), किशनपुरा (ढसूक) के उपलब्ध आबादी भूमि के 195 पट्टे जारी कर पट्टा मुक्त ग्राम घोषित किया गया। झिरोता, बोराड़ा, भोगादीत, भामोलाव, मनोहरपुरा ग्रामो मे भी लम्बित 41 पट्टो का वितरण भी आवेदको कि किया गया। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन योजना अन्तर्गत व्यक्तिगत लाभ के 133 कार्यो के विरूद्ध लगभग 16 लाख एवं सामुदायिक लाभ के कार्यो में 37 कार्यो के विरूद्ध 2 करोड़ 76 लाख की राशि के भुगतान एवं स्वीकृति आदेश शिविर में जारी किये गये एवं विगत लम्बित भुगतानो में से पंचायत समिति अंराई के 54 लाभार्थियों को 6 लाख 48 हजार की राशि का भुगतान किया गया। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत व्यक्तिगत लाभ के 61 कार्यों के विरूद्ध 54 लाख 59 हजार की राशि के कार्य स्वीकृत कर वित्तीय स्वीकृति के आदेश प्रदान किये गये एवं 210 ऑनलाईन जॉब कार्ड जारी किये गये। ग्रामीण विकास के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7 लाभार्थियों को प्रथम किश्त राशि रू. 1 लाख 5 हजार, 62 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त 27 लाख 90 हजार, 116 लाभार्थियों को तृतीय किश्त 69 लाख 60 हजार इस प्रकार कुल 185 लाभार्थियों को 98 लाख 55 हजार राशि मौके पर ही ऑनलाईन हस्तानान्तरित की गई।  शिक्षा विभाग के तहत विभाग द्वारा 21 उजियारा पंचायतों चयन कर 100 प्रतिशत नामांकन करने के लिए आवेदन प्राप्त हुये जिन्हे स्वीकृत कर दिया गया है, 19 खेल मैदानो की स्वीकृति जारी की गई एवं समसा, आरआईडीएफ व डीएमएफटी के तहत विद्यालय विकास के लिए 27 कार्यो की स्वीकृति जारी की गई।

कार्यक्रम में शैतान समासेवी पंचायत समिति अंराई, हगामी लाल उपजिला प्रमुख, सुरज्ञान रामसिंह, नाथूलाल नूवाद, जगदीश गौरा, जिला परिषद सदस्य, इन्द्रा देवी धाकड़ जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, अंराई पंचायत समिति सरपंच संघ अध्यक्ष भागचन्द चौधरी, सरपंच रामस्वरूप नायक, देवकरण जाट सहित समस्त सरपंच एवं समस्त पंचायत समिति सदस्यगण, श्री रामपाल जाट, अपर न्यायाधीश, नन्दकिशोरा राजोरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, विजय सिंह चौहान, अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, उपखण्ड अधिकारी, अंराई, थानाधिकारी अंराई, प्रफुल्ल चौबीसा, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अनुज पिंगोलिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिकमाराम चोयल, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, पुष्पेन्द्र सिंह, सहायक कृषि अधिकारी, कार्यवाही विकास अधिकारी दौलत सिंह राठौड़, उपस्थित रहें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ