Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व उपभोक्ता दिवस : जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित

विश्व उपभोक्ता दिवस : जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक ने बताया कि बुधवार को विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला  स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय एमपावरिंग कन्ज्यूमर्स थ्रो क्लीन एनर्जी ट्रांजिटन्स  था। पवर्तन अधिकारी रेणुका चतुर्वेदी ने संगोष्ठी में उपस्थित सभी आगन्तुकाें का अभिवादन कर संगोष्ठी की शुरुआत की। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश चतुर्वेदी सदस्य जिला उपभोक्ता आयोग एवं जय शर्मा सदस्य जिला उपभोक्ता मंच उपस्थित रहे। दिनेश चतुर्वेदी सदस्य जिला उपभोक्ता मंच अजमेर द्वारा ऊर्जा के नए ग्रीन स्त्रोत एवं उपभोक्ता संरक्षणकानून 2019 की जानकारी दी गई। उपभोक्ता को शिक्षित और जागरूक होना चाहिए। उपभोक्ता आपस में चर्चा कर उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर सकते है। उपभोक्ता टोल फ्री नम्बर अथवा ऑनलाईन वीसी का उपयोग कर परिवाद दायर कर सकता है। श्रीमती जय श्री शर्मा सदस्य जिला उपभोक्ता मंच अजमेर ने उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी दी तथा उपभोक्ता मंच द्वारा प्रकरणों के त्वरित व सरल प्रक्रिया से निस्तारण की जानकारी दी।राजस्थान राज्य को प्रकृति ने सौर ऊर्जा के रूप में एक उपहार दिया गया है। साक्षरता बढने से उपभोक्ता हिताें का संरक्षण भी बढेगा।

संगोष्ठी में राघवेन्द्र सिंह सचिव उपभोक्ता संदर्भ केन्द्र मसूदा ने सौर ऊर्जा का सेटअप खरीदते समय सजग रहकर ठगी से बचने की सलाह दी। कन्ज्यूमर इन्टरनेशनल संगठन द्वारा उपभोक्ता अधिकारों पर कार्य किया जाता है। संगठन द्वारा इस वर्ष की थीम स्वच्छ ऊर्जा से उपभोक्ता का सशक्तिकरण रखी गई है। ग्रीन एनर्जी यूनिट लगाने में होने वाली धोखाधडी से बचे जाने की आवश्यकता है। उपभोक्ता को अपनी जरूरत के अनुसार ऑफ ग्रीड अथवा ऑन ग्रीड ईकाइ लगवानी चाहिए। सामान्यत एक किलो वाट के प्लान्ट से 4 यूनिट बिजली पैदा होती है। मोनो के स्थान पर पॉली प्रकार की सौलर प्लेट लगाने से धूप के साथ-साथ उजाले में भी बिजली पैदा हो जाती है। विक्रेता कम रेट का लालच देकर उपभोक्ता को ठग सकते है।

राजकीय महाविद्यालय अजमेर की सहआचार्य डॉ. मधू जैन ने कहा कि जीवाश्मीय ईंधन के स्थान पर स्वच्छ उर्जा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। हमारे देश द्वारा 2030 तक 40 प्रतिशत ऊर्जा स्वच्छ तरीके से पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है। राष्ट्रीय सौर मिशन, राष्ट्रीय बायो गैस और खाद प्रबन्ध कार्यक्रम, सूर्य मित्र कार्यक्रम एवं सौर ऋण कार्यक्रम तथा बडे ग्रीन एनर्जी प्लान्टस से भविष्य में ऊर्जा आवश्यकता पूर्ण की जाएगी।

सह आचार्य  डॉ. मानक जैन ने कहा कि ऊर्जा के परम्परागत स्त्रोतों को  सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, ज्वार ऊर्जा में परिवर्तित करने की आवश्यकता है। प्राकृतिक ऊर्जा स्त्रोत से पर्यावरण को हानि नहीं होगी एवं रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। ऊर्जा आधुनिक जीवन शैली का अविभाज्य अंग है। जागरूक उपभोक्ता बनकर ग्रीन एनर्जी का उपयोग करना चाहिए।

नरेन्द्रपाल पदावत उपाध्यक्ष अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन खरवा ने उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता बताई।स्वच्छ ऊर्जा की जानकारी नई पीढी को दी जानी चाहिए। शिवशंकर ने कहा कि ई-वाहन प्रयोगकर्ताओं को बैटरी रिप्लेसमेन्ट की जानकारी भी दी जानी चाहिए। संदीप मिश्रा ने ने ऊर्जा के नए स्त्रोत विकसित करना समय का आवश्यकता होना बताया। फूलचंद शर्मा पूर्व कार्यालय सचिव अजमेर होलसेल मर्चेंट एसोशिएसन अजमेर बाजार में अधिकतम बिक्री मूल्य निर्धारण पर नियंत्रण लगाने की आवश्यकता बताई।इससे उपभोक्ता को ठगी से बचाया जा सकेगा। श्री अशोक झान्झरी अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन अजमेर ने राज्य सरकार द्वारा सौर ऊर्जा पर सराहनीय कार्य करने की जानकारी दी। संगोष्ठी संचालन रेणुका चतुर्वेदी प्रवर्तन अधिकारी द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ