Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री झूलेलाल की आराधना करने से होती हे मनोकामना पूर्ण : भगत चन्द्रप्रकाश

पूज्य श्री झूलेलाल की आराधना करने से होती हे मनोकामना पूर्ण : भगत चन्द्रप्रकाश

पूज्य सिन्धी पंचायत के प्रमुख पदाधिकारियो द्वारा चन्द्रप्रकाश भगत को किया गया सम्मानित    

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पूज्य झूलेलाल साहिब की शुद्व भावना से की गई आराधना से मनोकामना पूर्ण होती है।पूज्य झूलेलाल साहिब ने सिन्धू नदी के किनारे पर उनको चालीस दिनो तक निरन्तर पुकारने वालो की भी प्रार्थना सुनते हुए उनके धर्म की रक्षा हेतु अवतार लिया था।उपरोक्त प्रवचन झूलेलाल के बहराणा साहब की सवारी के भगत चन्द्रप्रकाश ने एक शाम पूज्य श्री झूलेलाल जी के नाम के भक्रिस के रंगारंग कार्यक्रम में व्यक्त किये।

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि पूज्य झूलेलाल साहिब के बहिराणा साहब की सवारी के भगत चन्द्र प्रकाश एवं भगत कन्हैया लाल रूपानी का महन्त टहलगिरी गोस्वामी और रमेश लालवानी ने माल्यार्पण करके, पख्खर पहनाकर व प्रसाद प्रदान कर अभिनन्दन किया। अजयनगर के पार्वती उद्यान संस्कार कॉलोनी में एक शाम पूज्य झूलेलाल साहिब के नाम पूज्य झूलेलाल जयंती के अवसर पर ब्रह्मभोज और आम भण्डारे का भी आयोजन किया गया।

भगत चन्द्रप्रकाश रूपानी की अध्यक्षता में सन्तो महात्मओं के कर कमलो द्वारा पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योति प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पल्लव प्रार्थना के पश्चात परमपरागत सिन्धी छेज डांडिया नृत्य और आम भण्डारे की व्यवस्था का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महन्त टहलगिरी गोस्वामी और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी का आयोजक मण्डल द्वारा माल्यार्पण करके,पख्खर पहनाकर एवं प्रसाद प्रदान करके अभिनन्दन किया गया।

सिन्धी सन्त समाज के अलावा पूर्व पार्षद मोहन लालवानी, पार्षद हेमलता खत्री, नारायणदास थदानी दम्पति, कुम्ब लीमा दरबार के विख्यात सन्त स्वामी मनोहरदास के परम शिष्य सन्त शंकर सबनानी, वासदेव सोनी आदि सम्मलित थे। भगत चन्द्रप्रकाश व कन्हैयालाल रूपानी को सम्मानित किये जाने पर लत्ता भैरूमल बच्चानी, राजेश लालवानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, उडेरोलाल मन्दिर के लेखराज ठकुर एवं अन्य द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ