Ticker

6/recent/ticker-posts

क्वीज प्रतियोगिता में दर्शको ने ऑन-लाईन प्रश्नो के दिए उत्तर

क्वीज प्रतियोगिता में दर्शको ने ऑन-लाईन प्रश्नो के दिए उत्तर

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पूज्य झूलेलाल जयंती व नवसवंम्वतसर समारोह समिति एवं भारतीय इतिहास संकलन समिति के संयुक्त तत्वावधान में नवसवंम्वतसर व चेंटीचंड से संबंधित प्रश्नोतरी कार्यक्रम ऑन लाइन प्लेटफार्म पर आयोजित किया गया।

क्वीज प्रतियोगिता में लोगो ने सैंकड़ो प्रतिभोगियो ने भाग लिया चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन भारतयी सवंम्त का प्रथम दिन है, त्रुटि भारतीय काल गणना में समय की सबसे छोटी इकाई है, युदिष्टर महाभारतकालीन का राज्यभिषेक नवसंवत्सर के दिन हुआ, अजमेर की स्थापना नवसंवत्सर के दिन अजयपाल ने की। झूलेलाल जी का जन्म मिरकशाह के शासनकाल के समय हुआ, झूलेलाल वरूणदेव के अवतार है इत्यादि कई प्रश्नों को दर्शको से पूछे दर्शको बडी उत्साह से भाग लेते हुए ऑन लाईन पूछे गये प्रश्नों के जवाब दिये। प्रश्नोतरी का संचालन डॉ. हरीश कुमार बेरी व दिलीप पारीक ने किया। कार्यक्रम की प्रारंभ में समिति के कंवल प्रकाश किशनानी ने सभी का स्वागत किया। प्रश्नोतरी कार्यक्रम में विजेता रहे प्रतिभागी को स्वामी समूह द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ