Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज में सिन्धी युवा संगठन की वाहन रैली का होगा अभिनंदन

प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज में सिन्धी युवा संगठन की वाहन रैली का होगा अभिनंदन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर और झूलेलाल मन्दिर में पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज एवं प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज के संयुक्त तत्वावधान में चेटीचण्ड उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी मंगलवार 21 मार्च जतोई दरबार से 1 बजे प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गाे से होकर मन्दिर परिसर में पहुंचने वाली सिन्धी युवा संगठन की वाहन रैली के आयोजक मण्डल व रैली में सम्म्लित होने वालो का अभिनन्दन किया जायेगा।

वाहन रैली का अभिनन्दन करने का लिया निर्णय

मन्दिर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण दौलतानी, महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि मन्दिर समिति की ओर से माल्यार्पण कर शॉल पहनाकर अभिनन्दन किया जायेगा। मन्दिर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, महासचिव रमेश लालवानी, उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी, राधाकिषन दौलतानी, गोविन्द लालवानी, लक्ष्मणदास दौलतानी, भगवान भागचन्दानी, भगवान रूपानी, वाशी भाई के द्वारा मन्दिर में परम्परागत त्यौहारो को मनाये जाने के अन्तर्गत मंगलवार को वाहन रैली का अभिनन्दन करने का निर्णय लिया गया। महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर आगामी चेटीचण्ड झूलेलाल जयन्ति पर सार्वजनिक अवकाश की मांग भी की गई। मन्दिर में पूजन आरती, पंजड़े एवं पल्लव प्रार्थना पण्डित दामोदर दाधीच एवं पण्डित कमलेश दुबे के द्वारा आरती पूजन के साथ संपन्न करवाया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ