अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिन्धु नदी के किनारे निरन्तर चालीस दिनो तक आराधना करके अपने धर्म की रक्षा हेतु प्रार्थना करने पर उस समय हुई आकाशवाणी के अनुसार चैत्र मास की दूज चेटीचण्ड के अवसर पर सिन्ध वर्तमान पाकिस्तान के नसरपुर में रतन राय के घर बालक का जन्म हुआ। उसका आज के ही दिन छठी के अवसर पर नामकरण किया गया और नामकरण के रूप में उदयचन्द रतनराय रतनाणी नाम रखा गया।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर और अजयमेरू सेवा समिति के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी और लत्ता भैरूमल बच्चानी ने बताया कि बालक उदयचन्द द्वारा तत्कालीन शासक मृखशाह बादशाह को अनेक प्रकार के चमत्कारो से उसका अपनी प्रजा के पति आचरण बदलने से उदयलाल का नाम झूलेलाल, उडेरोलाल, पल्ले वारो लाल, घोड़ेवारो लाल, वरूण देवता आदि अनेक नामो से पुकारा जाने लगा।
अजमेर में प्रमुख प्राचीन नसरपुर झूलेलाल मन्दिर, झूलेलाल धाम देहली गेट, नानक का बेड़ा, उदेरो लाल मन्दिर आशा गंज, डिग्गी चौक, झूलेलाल चौक, जतोई दरबार, कैरिज कारखाना, प्राचीन सिन्धी शिव व झूलेलाल मन्दिर गंज, लीलाशाह कॉलोनी धोला भाटा, अजयनगर, पंचशील नगर, मालियो की बगीची, पहाड़ गंज, वैशाली नगर आदि स्थानो पर प्रमुख झूलेलाल मन्दिर स्थापित है। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के पदाघिकारियो अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी,महासचिव रमेश लालवानी,लत्ता भैरूमल बच्चानी,सुश्री ज्योति तोलानी,राधा विधानी,कविता डा.जयकुमार भारती,पूनम गीतांजली एवं अन्य ने सबको उदेरोलाल के नामकरण छठी उत्सव की हार्दिक शुभकामनाऐ प्रदान की है।
0 टिप्पणियाँ