Ticker

6/recent/ticker-posts

ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय चेटीचंड मेला, आज निकलेगी शोभायात्रा

ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय चेटीचंड मेला, आज निकलेगी शोभायात्रा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिंधी समाज के इष्ट देव श्री झूलेलाल साहब का अवतरण दिवस के उपलक्ष में पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर की ओर से मनाए जा रहे तीन दिवसीय चेटीचंड मेले का शुभारंभ बुधवार को उत्साह भरे माहौल में ढोल बाजे शहनाई की धुन पर गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में नाचते गाते ध्वजारोहण के साथ हुआ।
ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय चेटीचंड मेला, आज निकलेगी शोभायात्रा

यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव व मेला कमेटी के संयोजक जयकिशन पारवानी ने बताया के ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य में गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ विधि विधान से ध्वजपूजन कर श्री झूलेलाल प्रतिमा की परिक्रमा करवाकर शिखर पर फहराया गया व प्रसाद वितरण कर आरती की गई। 
ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय चेटीचंड मेला, आज निकलेगी शोभायात्रा

मेला कमेटी के अध्य्क्ष सुरेश सिंधी ने बताया कि चेटीचण्ड के दिवस गुरुवार प्रातः झूलेलाल धाम में आरती के बाद मुण्डन संस्कार आदि सामाजिक कार्यक्रम के पश्चात झूलेलाल मण्डली की बहन सीमा पमनानी, कमला, तारा हरपलानी, दादी जस्सी लालवानी, किरण तीर्थानी, विद्या तेजवानी, योगिता आसवानी आदि द्वारा झूलेलाल के पंजड़े भजन के साथ बहराणा साहब की स्थापना कर पंज महाज्योति प्रज्वलित की जाएगी। आरती व छेज के बाद संत महात्माओं व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में झण्डी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। 



सहसंयोजक पारस लौंगानी के अनूसार शोभायात्रा शोभा यात्रा झूलेलालधाम से दिल्ली गेट, गंज, फव्वारा सर्किल, टेलीफोन एक्सचेंज, आगरा गेट, नया बाजार, चूड़ी बाजार, जीपीओ, गांधी बाजार, मदार गेट, क्लॉक टावर, शिवाजी पार्क ,पड़ाव,संत कंवरराम धर्मशाला, केसरगंज चक्कर,रावण की बगीची, तिलक नगर, आशा गंज,चांद बावड़ी, सीता गौशाला तिराहा, राजेंद्र स्कूल, मायाणी अस्पताल, सिंधु वाड़ी,  सुखाड़िया नगर, नानक का बेड़ा,हालाणी दरबार, हेमू कालानी चौक, प्लाजा, गिद्वानी मार्केट, मैजेस्टिक,जैन नमकीन, कवंडसपुरा, मदार गेट,नला बाजार, दरगाह बाजार, धान मंडी, दिल्ली गेट , गंज स्थित गुरुद्वारा पर समापन होगा।


 

प्रचार कमेटी के प्रमुख विजय कुमार हंसराजानी के अनुसार शोभा यात्रा का पूरे मार्ग में भव्य स्वागत किया जाएगा जिसके लिए बाजारों को सजाया गया है व समाज के विभिन्न धार्मिक सामाजिक व्यवसायक संस्थाओं के अलावा समाज के लोग व्यक्तिगत रूप से फलो, मिठाई, आइसक्रीम, शीतल पेय आदि के द्वारा शोभायात्रा में आए हुए लोगों का स्वागत करेंगे। 

झांकी कमेटी के कन्हैया लाल सोनी वह राजकुमार हरिरामानी के अनुसार शोभायात्रा में लगभग साठ झांकिया व  विभिन्न वेशभूषा पहने हुए समाज के युवा डांडिया नृत्य करते हुए उत्साह भरे माहौल में शोभा यात्रा की शान बढ़ाएंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ