Ticker

6/recent/ticker-posts

नवसंवत्सर समारोह समिति अजमेर की बैठक संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नवसंवत्सर समारोह समिति अजमेर की बैठक मंगलवार को मातृ मंदिर संघ कार्यालय डिग्गी चौक में संपन्न हुई जिसमे भारतीय नववर्ष के स्वागत के लिए प्रतिवर्ष की भांति ही इस वर्ष भी भव्य तैयारियों की योजना बनाई गई है।

नव संवत्सर समिति की बैठक को संबोधित करते हुए समिति के संरक्षक सुनील दत्त जैन ने कहा जिस समय संपूर्ण देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है ऐसे समय में भारतीय नववर्ष का उत्साह और दुगना हो जाता है अतः अपनी गौरवशाली वैज्ञानिक संस्कृति के प्रतीक अपने नववर्ष को और अधिक आनंद और उत्साह के साथ अजमेर में मनाया जायेगा।

समिति के अध्यक्ष निरंजन शर्मा ने भारतीय नववर्ष के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया की प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नववर्ष की पूर्व संध्या पर आनासागर चौपाटी रीजनल कॉलेज पर विक्रम मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमे बच्चो के लिए विभिन्न झूले, स्टोल आदि की व्यवस्था रहेगी । साथ ही सांस्कृतिक संध्या एवं दीपदान का भी आयोजन किया गया है।

इसके अतिरिक्त प्रत्येक हिन्दू घर एवं मंदिरों पर भगवा पताकाएं लगाना और शहर के प्रमुख चौराहों को भी सजाया जाएगा।

समाज में नव संवत्सर के वैज्ञानिक और सांकृतिक महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जगह जगह विचार गोष्ठियों का भी आयोजन किया जायेगा।

बैठक में नव संवत्सर के पोस्टर का भी विमोचन किया गया
नवसंवत्सर समारोह समिति अजमेर की बैठक संपन्न

बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजमेर विभाग के संघ चालक बसंत कुमार विजयवर्गीय, महानगर संघचालक खाजूलाल चौहान सहित शहर के 30 से अधिक संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ता एवं नवसंवत्सर समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ