Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष ने ली अधिकारियों की बैठक

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष ने ली अधिकारियों की बैठक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार रविवार को अजमेर पहुंची। सर्किट हाउस में उन्होंने नगर निगम अधिकारियों सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों एवं सफाई कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सर्किट हाउस पहुंचने पर नगरीय निकाय विभाग के उपनिदेशक आलोक जैन ने  पवार का स्वागत किया। बैठक के दौरान पवार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थाई एवं अस्थाई सफाई कर्मचारियों को पहचान पत्र जारी किए जाए। पहचान पत्र में संबंधित सफाई कर्मचारी का ब्लड ग्रुप अंकित होना चाहिए। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाएं। साथ ही समय-समय पर सभी सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण होता रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सफाई कार्य के दौरान उपयोग में आने वाले आवश्यक रूप से ग्लबज गम बूट इत्यादि प्रदान किए जाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी सफाई कर्मचारियों को मिलता रहे यह अधिकारी सुनिश्चित करें। बैठक में मौजूद सफाई कर्मचारी संगठनों के के प्रतिनिधियों ने कहा कि नगर निगम द्वारा समय पर वेतन भुगतान होता रहता है।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय  देविका तोमर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चंद्र चौबीसा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ