Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धियत की शाम कार्यक्रम जवाहर रंगमंच पर 12 मार्च को

सिन्धियत की शाम कार्यक्रम जवाहर रंगमंच पर 12 मार्च को

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद सांस्कृतिक मंत्रालय दिल्ली एवं सिन्धी संगीत समिति अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में अमर शहीद हेमू कालानी जन्म शताब्दी वर्ष विषय पर सेमिनार और सिन्धी नाटक के जवाहर रंग मंच में रविवार 12 मार्च शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक के कार्यक्रम में प्रत्येक परिवार में पूज्य झूलेलाल साहिब की तस्वीर पहुचाने के उद्वेश्य से सिन्धी संगीत समिति के द्वारा तस्वीरो का वितरण किया जायेगा।

सिन्धी संगीत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पार्षद रमेश चेलानी ने द्रोपती पैलेस होटल नानक का बेड़ा में सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि आगामी 12 मार्च रविवार को जवाहर रंगमंच में पूज्य झूलेलाल की जयंती के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम में सबसे पहले आने वाले 500 लोगो को पूज्य झूलेलाल की शानदार तस्वीर निःशुल्क प्रदान की जायेगी। सिन्धी संगीत समिति के प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि तैयारियों के लिए समस्त 31 कार्यकर्ताओ को पहचान पत्र बैज और माता का दुपटटा पहनाकर सेवाऐ प्रदान की जायेगी। 

इस अवसर पर कार्यक्रम की प्रचार सामग्री का सिन्धी समाज के प्रमुखो अध्यक्ष मनोहर मोटवानी, श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, भगवान वरलानी और रमेश चेलानी ने किया। सांस्कृतिक सचिव राम खूबचन्दानी ने बताया कि मुम्बई के सिन्धु सखा संगम संस्था की निर्देशक व डायरेक्टर जूली तेजवानी एवं उनके 28 सदस्यो के दल द्वारा ओ मंहिंजा झूलेलाल, आज के परिपेक्ष में स्वर्ग में पूज्य झूलेलाल के जीवन पर कार्यक्रम में नाटक की प्रस्तुति दी जायेगी। इस अवसर पर सिन्धी संगीत समिति के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी ने बताया कि समिति का उद्वेश्य युवा एवं नई पीढि को पूज्य झूलेलाल के जीवन से प्रेरणा मिले और सनातन संस्कृति का पालन प्रत्येक परिवार करे।

कार्यक्रम में भगवान वरलानी, डॉ. आत्म प्रकाश उदासी, भरत हेमनानी, किशोर विधानी, राजेश झूरानी, दिलीप भूरानी, धनश्याम गुवालानी, अशोक मंगलानी, कमल लालवानी, महेश विजरानी, गोविन्द जैनानी, मनोज झामनानी, नानक गजवानी, अशोक पारवानी, विशनदास वासवानी, दिलीप लालवानी आदि को कार्यक्रम की जिम्मेदारिया प्रदान की गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ