Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी युवा संघठन : निःशुल्क हैलमेट वाहन रैली और घर घर झूलेलाल हर घर झूलेलाल अभियान 21 को

सिन्धी युवा संघठन : निःशुल्क हैलमेट वाहन रैली और घर घर झूलेलाल हर घर झूलेलाल अभियान 21 को

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिन्धी युवा संगठन की बैठक अध्यक्ष राजा सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 18 मार्च को सिन्धी युवा संगठन की ओर से होने वाले क्रिकेट मैच, 21 मार्च को निःशुल्क हेलमेट वितरण वाहन रैली, 26 मार्च को होने वाले रक्तदान शिविर पर चर्चा की गई।

राजा सोनी ने बताया सिन्धी युवा संगठन की ओर से निःशुल्क हेलमेट वितरण वाहन रैली की सभी तैयारिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूरी कर ली है। रैली नववर्ष-चेटीचंड की पूर्व संध्या पर निकाली जायेगी। रैली का उदेश्य यातायात की पालना होगा जो की समाज के सभी लोग हेलमेट पहन कर ही दो पहिया वाहन चलायें। रैली में निःशुल्क चार सो हेलमेटों के साथ-साथ पूज्य झूलेलाल साहिब की चार सौ तस्वीरें भी निःशुल्क दी जाएगी। 


सचिव गौरव मिरवानी ने बताया रैली जतोई दरबार नगीना बाग से दोपहर 12:30 बजे प्रारंभ होकर बजरंगगढ़ चौराहा, सुभाष उद्यान, फव्वारा सर्किल, सोनी जी की नसियां होते हुए आगरा गेट गणेश मंदिर, नया बाजार चौपड़ गोल प्याऊ, पुरानी मंडी, चूड़ी बाजार, जीपीओ, गांधी बाजार, मदार गेट, क्लॉक टावर थाना, पानदरीबा, शिवाजी पार्क, अपना बाजार पड़ाव, प्लाजा सिनेमा से मुड़ कर गिदवानी मार्केट, न्यूमजिस्टिक सिनेमा मदारगेट से अंदर जाते हुए, नला बाजार, दरगाह बाजार, धानमंडी, देहली गेट होते हुए गंज स्थित सिंधी प्राचीन शिव मंदिर संपन्न होगी।

बैठक में राजा सोनी, कुमार लालवानी, गौरव मीरवानी, ललित साजनानी, भरत बन्टी आलवानी, कबीर केवलानी, सूरत सत्यानी, श्वेता शर्मा, निखिल फुलवानी, हरीश टिलवानी, हरीश बच्चानी, जयकुमार बच्चानी, हितेश गनवानी,सन्जय खानवानी, होत्री हरवानी, विशाल शर्मा, दीपक निहालनी,तरुण लालवानी,आनन्द पारवानी संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ