Ticker

6/recent/ticker-posts

राजसी ठाठ बाट से निकले श्याम बाबा नगर भ्रमण पर, उमड़ा जनसैलाब

मेरे सर पर रख दो बाबा अपने यह दोनों हाथ......

राजसी ठाठ बाट से निकले श्याम बाबा नगर भ्रमण पर, उमड़ा जनसैलाब

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मेरे सर पर रख दो बाबा अपने यह दोनों हाथ देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ....! राजसी ठाठ बाट के साथ आज श्याम बाबा नगर भ्रमण को निकले! वार्ड 62 में आज 9 वीं श्री श्याम बाबा की विशाल भव्ब शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा  में जनसैलाब उमड़ पड़ा। 

श्री बालाजी सेवा समिति भोंपो का बाड़ा के सदस्य पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि भव्य शोभायात्रा ढोल नगाड़े ताशे बैंड बाजे एवं भजन मंडली के साथ रंग-बिरंगे निशान के साथ श्याम बाबा ने नगर भ्रमण किया। शोभायात्रा में  संजीव झांकियां, श्री कृष्ण लीला एवं श्याम बाबा का रथ विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। शोभा यात्रा शाम पुलिस थाना सिविल लाइन से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग भोपो का बाड़ा रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर भोपो का बाड़ा चौराहा पवनसुत कॉलोनी शिवपुरी अंबे माता मंदिर शिवपुरी नांदेश्वर महादेव रामदेव मंदिर तेजा मंदिर शिव मंदिर भोंपो का बाड़ा पहुंची जहां पर महाआरती का आयोजन किया गया। 

धार्मिक एवं भक्तिमय माहौल से ऐसा नजारा देखने को मिला कि लगता है कि कि खाटू श्याम भोपो का बाड़ा में में आ गए श्याम बाबा के निशान का स्वागत एवं फूलों की होली खेलने के लिए पुष्कर से 4500 किलो से अधिक फूल मंगाए गए थे भोंपो का बाड़ा की सभी गलियां फूलों से अटी पड़ी थी। 

शोभायात्रा में भजन प्रस्तुत किए गए एकसे परिधान में सजे धजी महिला पुरुष नाचते गाते शोभा यात्रा की में अनूठी सगा छटा बिखेर रहे थे ! शोभा यात्रा के स्वागत के लिए विभिन्न धार्मिक सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा तोरण द्वार बनाए गए एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती, पूर्व मेयर सुरेंद्र सिंह शेखावत, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल, त्रिलोक चंद इंदौरा, पार्षद हेमंत जोधा, विनोद रत्नू, इमरान खान, उमेश शर्मा, प्रकाश जैन, मेवालाल जादम, इन्द्रजीत सिंह चुंडावत आदि ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। शोभायात्रा में उमेश टाक, श्यामसुंदर टाक, भावेश महावर, धर्मेंद्र ढ़लवाल, मोहित चौहान, प्रतीक सैनी, अरुण तुनवाल, मनोज चौधरी, दीपक खोरवाल, प्रभु गढ़वाल, विकास महावर सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ