Ticker

6/recent/ticker-posts

शकुंतला टेलर को राज्य महिला शक्ति पुरस्कार से नवाजा

शकुंतला टेलर को राज्य महिला शक्ति पुरस्कार से नवाजा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
किशनगढ़ अजमेर राजस्थान की शकुंतला टेलर वर्तमान में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है एवं टेलर लेखिका के साथ समाज सेविका टेलर को पीआईयू ट्रस्ट द्वारा महिलाओं से संबंधित लेखन क्षेत्र में उनके योगदान के आधार पर राज्य महिला शक्ति पुरस्कार विजेता के रूप में  मुख्य अतिथि डाक्टर सुरेश सिंह शौर्य "प्रियदर्शी" विशिष्ट अतिथि सुप्रीम कोर्ट भारत के एडवोकेट डॉक्टर रामअवतार शर्मा, विशेष अतिथि भूदत्त शर्मा और कुसुम सिंह 'अविचल', राम रतन श्रीवास्तव ,के कर-कमलो द्वारा  राज्य महिला पुरस्कार से नवाजा गया। 

इस अवसर पर इस अवसर पर डॉक्टर एमएस कबीर बहुत ही खूबसूरत तरीके से मंच संचालन कर सभी गणमान्य महानुभावों का दिल जीत लिया टेलर ने महिला सशक्तिकरण के लिए कहीं ओजस्वी लेख जैसे "आखिर आत्महत्या ससुराल में ही क्यों " "अक्षत के कलश हो ठोकर मारकर वह सपनों को रौंद रही है, वृद्धआश्रम आखिर क्यों" "इक दूजे बिन हम अधूरे, आखिर हमारे आशियां कहां" इसी तरह टेलर की कलम नारी शक्ति के साथ ही ज्वलंत मुद्दों पर भी लिखना सर्वोपरि रहती है। टेलर गद्य और पद्य दोनों ही लिखती हैं। टेलर ने अपने लेखन के माध्यम से महिला सशक्तीकरण में योगदान दिया है। साथ ही टेलर कैंसर पीड़ित होते हुए भी समाज सेविका के रूप में समाज सेवा मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। कोविड-19 के दौरान टेलर ने स्वयं के खर्चे पर हजारों की संख्या में निशुल्क मास्क  बांटकर एक मिसाल कायम की हैइसके चलते टेलर को पूर्व में नारी शक्ति पुरस्कार डॉक्टरेट की मानद उपाधि, सांसद  एम एल ए जिला कलेक्टर स्वतंत्रता दिवस पर एस डी एम द्वारा वह अन्य कहीं संस्थाओं द्वारा टेलर को सम्मानित किया जा चुका है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ