अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नेहरू युवा केन्द्र अजमेर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के त्रैमासिक कौशल आधारित उद्यमिता कार्यक्रम के अंतर्गत सिलाई कटाई प्रशिक्षण का मंगलवार को कांकरदा भुनाभाय में डिजिटल जनरेशन संस्थान सीएससी सेंटर में सम्पन्न हुआ।
सीएससी सेंटर के संस्थापक एवं इस प्रशिक्षण के ट्रेनर सेठा सिंह रावत ने बताया कि इस त्रैमासिक कोर्स में 15 से 29 वर्ष की आयु के बीच की 25 महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रधान किए गए। महिलाओं को सीएससी सेन्टर में ही रोजगार देने के लिए रोजगार उन्मुख बनाया गया । प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों में उनके कौशल में सुधार करते हुए अपनी आजीविका के द्वार खोले गए। रोजगार उत्पन्न करने वाली इकाइयों को स्थापित करके आर्थिक रूप से स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बना सके। यह इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य रहा। नेहरू युवा केन्द्र अजमेर के जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने सभी महिलाओं को बैग एवं प्रशस्ती पत्र वितरित किए।
0 टिप्पणियाँ