अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा उपप्रांतपाल द्वितीय लायन श्यामसुंदर मंत्री को जीव दया के तहत असहाय जीवो के प्रति दया भाव रखते हुए लायन बीना तोतलानी द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य से अवगत कराया गया ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायन सदस्य द्वारा गली मोहल्ले के श्वानो को प्रति दिन 60 चपाती 7 लीटर दूध 4 पैकेट टोस्ट एवं पानी की व्यवस्था बर्तन की साफ सफाई करके उनकी व्यवस्था हर दिन 4 घंटे तक गली गली में घूम कर किया जाता है । इस अनूठे सेवा कार्य के लिए लायन बीना तोतलानी को उपप्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन नयनासिंह, क्लब सचिव लायन अमिता शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन प्रतिभा विश्वा, लायन कला चौहान, लायन राजकुमारी पांडे सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ