Ticker

6/recent/ticker-posts

मेले में सीनियर सिटीजन हुए सम्मानित, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई आयोजन

मेले में सीनियर सिटीजन हुए सम्मानित, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई आयोजन

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
शक्ति नगर सिंधी पंचायत और झूलेलाल नवयुवक मंडल की ओर से कई आयोजन हुए। पंचायत अध्यक्ष मुखी लखमीचंद किशनानी ने बताया कि शाम को झूलेलाल के नाम एक शाम का आयोजन किया गया। भक्ति संध्या में समाजबंधु जमकर थिरके। इस दौरान समाज के 75 से ज्यादा बसंत देख चुके वृद्ध जनों का सम्मान किया गया। शाम को कई खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 80 से ज्यादा प्रतिभागियों ने विभिन्न अदाकारी दिखाई। 6 साल से 11 साल के बच्चों ने निर्णायकों को निर्णय देने में मजबूर कर दिया। इसमें भारत माता, मीरा बाई,डॉक्टर अबेडकर, सोल्जर, कृषक, परि एवम् सिन्धी परिधान में सजे धजे आदि प्रमुख थे। कुछ प्रतिभाओं ने पर्यावरण संरक्षण, सिन्धी बोली, साहित्य पर प्रस्तुति दी तो पांडाल  तालियों से गूंज उठा। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रही प्रतिभाओं को अवार्ड दिया गया।
मेले में सीनियर सिटीजन हुए सम्मानित, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई आयोजन

इस अवसर पर तीर्थ डोडवानी, हीरालाल, सुरेश, ईश्वर, मनोज, गोबिंद, गुल, शीरी, सुनील, खेमचंद, कमलेश, सन्नी,श्याम, तुलसी, दीपक, रोहित, प्रताप नगर पंचायत के महासचिव प्रदीप वरदानी एवं पदाधिकारियों सहित कई महिलाएं, युवतियों ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। देर रात को बहिराणा साहिब की शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। जो कि झूलेलाल घाट पहुंच विसर्जित हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ