Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी की परीक्षाएं गुरूवार से

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी की परीक्षाएं गुरूवार से

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी की परीक्षायें कल गुरूवार से प्रारम्भ होंगी और 12 अप्रेल को समाप्त होंगी। सैकण्डरी स्तर की परीक्षाये 16 मार्च से प्रारम्भ होंगी और 11 अप्रेल को समाप्त होंगी। गुरूवार से प्रारम्भ होने वाली सीनियर सैकण्डरी परीक्षाओं में प्रथम दिन मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी। बोर्ड ने इस वर्ष प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और परीक्षा व्यवस्था में पूर्णतयाः शुचिता एवं पारदर्शिता को सर्वोच्च महत्व दिया है। इस वर्ष तीन सौ से भी अधिक परीक्षा केन्द्रों को सी.सी.टी.वी. कैमरों की निगरानी में रखा गया है। इस वर्ष की परीक्षा के संवेदनषील व अतिसंवेदनषील परीक्षा केन्द्रों पर सभी परीक्षा कक्षों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये गए हैं। इसी प्रकार बोर्ड के सभी उत्तर पुस्तिका संग्रहण केन्द्रों और उन केन्द्रों के परीक्षा कक्षों को सी.सी.टी.वी. कैमरों की जद में रखा गया है। इनका सीधा नियन्त्रण बोर्ड कार्यालय में स्थापित किया गया है। इस नियंत्रण कक्ष में बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी इन परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा व्यवस्था पर प्रत्यक्ष निगरानी करेंगे। परीक्षा की दृष्टि 11 जिलों को संवेदनशील जिले की श्रेणी में रखा गया है। इन जिलों के सभी परीक्षा केन्द्रों पर विडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। परीक्षा आयोजन की तिथी के दिन ही पूरे राज्य से सभी उत्तरपुस्तिकायें बोर्ड कार्यालय में विशेष वाहनों के जरिये मंगवा ली जायेगी। इस हेतु बोर्ड ने 50 उत्तरपुस्तिका संग्रहण केन्द्र एवं 12 उप केन्द्र स्थापित किये है। 

संभागीय आयुक्त और बोर्ड के प्रशासक भंवरलाल मेहरा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। राज्य के सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकायें पहंुच चुकी है। इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के लिये कुल 21 लाख 10 हजार 569 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये हैं। सैकण्डरी परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 67 हजार 478 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। सीनियर सैकण्डरी परीक्षा के लिए 10 लाख 30 हजार 346 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ होंगे, जिनमें कला वर्ग में 7 लाख 20 हजार 933, विज्ञान वर्ग में 2 लाख 80 हजार 10 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 5 हजार 605 परीक्षार्थी और प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 140 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गए हैं। 

उन्होंनेे बताया कि इस वर्ष पूरे प्रदेश में कुल 6,098 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। परीक्षार्थी को परीक्षा के लिए ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पडे़ इस दृष्टि से जिला शिक्षा अधिकारियों की अनुशंषा पर 111 नये परीक्षा केन्द्र खोले गये है। इनमें से 5 हजार 490 परीक्षा केन्द्रों के प्रष्न-पत्र पुलिस थानों एवं 334 परीक्षा केन्द्रों के प्रष्न-पत्र पुलिस चौकी पर रखे जाएंगे। 48 परीक्षा केन्द्रों के प्रष्न-पत्र पुलिस लाईन में रखे जाएंगे तथा 43 परीक्षा केन्द्रों के प्रष्न-पत्र नोडल केन्द्रों पर रखे जाएंगे। 113 परीक्षा केन्द्रों के प्रष्न-पत्र उन्हीं परीक्षा केन्द्र पर रखे जायेंगे, जहां 24 घण्टे सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। राज्य में 73 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है, इनमें 49 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील और 24 परीक्षा केन्द्रों को अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है। संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के सभी परीक्षा कक्ष सी.सी.टी.वी. कैमरों की जद में रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि नकल व अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए बोर्ड स्तर पर 50 विषेष उड़नदस्ते भी तैनात किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारियों के स्तर पर पूरे राज्य में 125 उड़नदस्तों का गठन किया गया है। दो महिला विषेष उड़नदस्ते भी गठित किये गए हैं।

बोर्ड प्रशासक ने बताया कि यदि परीक्षार्थी को परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत हो तो वह उसे केन्द्राधीक्षक के माध्यम से बोर्ड कार्यालय को प्रेषित कर सकते है। बोर्ड सक्षम स्तर पर इन शिकायतों का समुचित निराकरण करेगा। बोर्ड ने परीक्षार्थियों को नकल व अनुचित साधनों के संबंध में दण्ड के प्रावधानों से अवगत कराने के लिये प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर नकल की रोकथाम संबंधी पोस्टर प्रेषित किये है। ये पोस्टर परीक्षा-कक्षों में लगाये गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं के लिये राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 1992 लागू होगा। परीक्षा केन्द्रों से 100 मीटर की परिधि में मोबाईल फोन या किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रोनिक डिवाइस का प्रयोग निषेध होगा। किसी भी परीक्षार्थी या अन्य व्यक्ति को मोबाईल फोन, डिजिटल डायरी इत्यादि इलैक्ट्रॉंनिक उपकरणों के साथ परीक्षा केन्द्र में प्रवेष नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र में नियुक्त कोई भी कर्मचारी या वीक्षक भी परीक्षा केन्द्र में अपने साथ मोबाईल या इलेक्ट्रोनिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे। 

परीक्षा की दृष्टि से संवेदनशील जोधपुर, बाड़मेर, सवाईमाधोपुर, सीकर, नागौर, झुंझुनॅंू, दौसा, जालोर, धोलपुर, भरतपुर तथा करौली जिलों के सभी शत्-प्रतिषत परीक्षा केन्द्रों पर प्रष्न-पत्रों की अलमारी से प्रष्न-पत्र निकालने से लेकर केन्द्र पर खोलने, वितरण एवं परीक्षा व्यवस्था आदि की प्रतिदिन वीडियोग्राफी कराई जायेगी। इन जिलों के जिन परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये गए हैं, उन केन्द्रों पर वीडियोग्राफी नहीं होगी। अन्य जिलों में एक मास्टर उड़नदस्ते के साथ वीडियोग्राफी की व्यवस्था के निर्देष जारी किये गए हैं। यह वीडियो शूटिंग दल प्रतिदिन अचानक किसी भी परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर अलमारी से प्रशन पत्र निकालने से लेकर खोलने, वितरण करने की व्यवस्था को शूट करेगा तथा केन्द्र की परीक्षा व्यवस्था का भी फिल्मांकन करेगा। परीक्षा अवधि के दौरान राज्य के सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त कक्षा लगाना, हॉस्टल चलाना, तथा कोचिंग कक्षाएं आयोजित करने पर पूर्णतः पाबंदी होगी। परीक्षा काल में परीक्षा केन्द्र पर इंटरनेट और फैक्स के उपयोग पर पाबंदी होगी।

मेहरा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2023 के संचालन हेतु बोर्ड कार्यालय में केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम 04 मार्च से प्रात 6.00 बजे प्रारम्भ किया जायेगा जो अन्तिम परीक्षा समाप्ति तिथि 12 अप्रेल तक (24ग्7) (24 घण्टे) कार्यरत रहेगा। परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत हेतु बोर्ड कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है। Email ID ddexamfirst@gmail.com पर शिकायत दर्ज करा सकते है। परीक्षार्थियों के नामांक, केन्द्र संबंधी जानकारी बोर्ड वेबसाईट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। कंट्रोल रूम में प्राप्त षिकायत का इन्द्राज कर उसकी क्रम संख्या षिकायतकर्ता को दी जायेगी ताकि षिकायतकर्ता उस क्रम संख्या से अपनी सूचना प्राप्त कर सके। इसी प्रकार सभी षिक्षा उप निदेषक (माध्यमिक) और प्रत्येेक जिले में जिला षिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के कार्यालय में भी कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं। इन कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर वही होगा जो जिला षिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के कार्यालय का है। 

इस वर्ष बोर्ड ने प्रशन-पत्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च महत्व दिया है। परीक्षा केन्द्रों पर प्रशन पत्रों की सुरक्षा, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों तथा संग्रहण केन्द्रों पर 4,500 से अधिक पुलिस सुरक्षा बल तैनात किया गया है। जिन परीक्षा केन्द्रों के प्रष्न-पत्र एकल और नोडल केन्द्रों पर रखे जायेंगे वहाँ चौबीसों घण्टे सुरक्षा के लिये विद्यालय स्टाफ के साथ-साथ होमगार्ड की भी तैनाती की गई है। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा। 

बोर्ड प्रशासक ने सभी केन्द्राधीक्षकों व वीक्षकों से आग्रह किया है कि वे प्रष्न-पत्रों के लिफाफों को खोलने में पूर्णतः सावधानी बरतें। प्रष्न-पत्र का लिफाफा खोलने से पूर्व उस पर अंकित तिथि, वार एवं विषय का परीक्षा कार्यक्रम से मिलान करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ