Ticker

6/recent/ticker-posts

परिवहन विभाग की राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित

परिवहन विभाग की राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित

अपर परिवहन आयुक्त श्री महेन्द कुमार खींची नेशत प्रतिशत राजस्व वसूली के दिये निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अतिरिक्त परिवहन आयुक्त महेन्द्र कुमार खींची द्वारा अजमेर आरटीओ क्षेत्र में आने वाले परिवहन कार्यालयों द्वारा इस वित्तीय वर्ष में राजस्व अर्जन, प्रवर्तन कार्यों सहित विभिन्न विभागीय गतिविधियों की शनिवार को समीक्षा की गई।

अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि अतिरिक्त परिवहन आयुक्त महेन्द्र कुमार खींची द्वारा जिला परिवहन कार्यालय किशनगढ़ का निरीक्षण कर बैठक के पश्चात जिला परिवहन अधिकारी मुकुल वर्मा को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सुमन भाटी एवं जिला परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजीव शर्मा की उपस्थिति में गैगल टोल नाके के पास हाईवे पर उड़नदस्तों द्वारा की जा रही चैकिंग कार्यवाही की समीक्षा की। स्वयं की उपस्थिति में गाड़ियों को रोककर चैकिंग कार्यवाही करवाई गई।इस दौरान 17 भार वाहनों, 7 यात्री वाहनों के चालान बनाए गए। बिना कर जमा कराए संचालित 17 भार वाहन एवं 2 यात्री वाहन जब्त किए गए। साथ ही जिला परिवहन अधिकारी एवं परिवहन निरीक्षक और उपनिरीक्षकों को अवैध वाहनों के विरूद्ध निरन्तर प्रभावी चैकिंग के निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने बताया कि खींची ने अजमेर परिवहन कार्यालय में राजस्व अर्जन, प्रवर्तन कार्यो, बकाया कर वसूली, ई-ऑफिस सहित विभिन्न विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक के दौरान अजमेर, नागौर, डीडवाना एवं टोंक की समीक्षा कर उपस्थित जिला परिवहन अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान अजमेर संभाग में 7400 भार वाहनों से 22 करोड़ 58 लाख रूपये कर एवं 123 बसों से एक करोड़ 27 लाख रूपये कर बकाया पाया गया। इस पर श्री महेन्द्र कुमार द्वारा संभाग के प्रादेशिक एवं जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर बकाया वाले समस्त वाहनों के विरूद्ध सख्त प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए वाहनों से बकाया कर की वसूली 31 मार्च 2023 से पूर्व पूर्ण की जाए। साथ ही ई-रवन्ना एमनेस्टी योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुये खनिज विभाग एवं लीज धारकों से समन्वय कर ई-रवन्ना के प्रकरणों का निस्तारण करते हुए राजस्व वसूली की जाए।

उन्होेंने बताया कि बैठक के पश्चात प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर रिकॉर्ड कीपिंग ई-ऑफिस प्रणाली से संबंधित विभिन्न आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उपस्थित सभी परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि राजस्व अर्जन से संबंधित विभिन्न क्षैत्रों में प्रभावी कार्यवाही करते हुए राज्य सरकार द्वारा आवण्टित राजस्व लक्ष्यों की शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाए। अजमेर के पश्चात ब्यावर एवं केकडी क्षेत्र में भी निरीक्षण एवं भ्रमण कर बैठक के पश्चात जिला परिवहन अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने बताया कि अजमेर संभाग में 609.53 करोड़ के विरूद्ध 524.3 करोड़ का लक्ष्य अर्जित कर 86.02 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की । परिवहन जिला अजमेर ने 87.34 प्रतिशत, ब्यावर ने 84.59 प्रतिशत, किशनगढ़ ने 89.04प्रतिशत, केकड़ी ने 80.75 प्रतिशत, नागौर ने 91.72 प्रतिशत, डीडवाना ने 79.99 प्रतिशत तथा टोंक ने 86.02 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है।

बैठक में सुमन भाटी प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, राजीव शर्मा जिला परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन), राजीव कुमार विजय जिला परिवहन अधिकारी(प्रथम), मक्खन लाल जांगिड, जिला परिवहन अधिकारी डीडवाना, सम्पतराम वर्मा जिला परिवहन अधिकारी टोंक एवं देवेन्द्र आकोदिया परिवहन निरीक्षक नागौर उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ