महिला को रोजगार हेतु सिलाई मशीन प्रदान
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायन्स क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल ने कहा कि नारी का सम्मान करना हमारी संस्कृति का परिचायक हैं । नवरात्रा महोत्सव भी नारी शक्ति का रूप हैं । इसलिए महिलाओ को बराबरी का हक व अधिकार आज के माहौल की जरूरत हैं ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर एक जरूरतमंद महिला को रोजगार हेतु लायन आभा गांधी के सहयोग से सिलाई मशीन प्रदान की गई । ताकि वह सिलाई कढ़ाई कर जीविकोपार्जन कर सके। कार्यक्रम के दौरान मधु तोषनीवाल, भीलवाड़ा का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल, स्वस्थ्य भारत स्वच्छ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी, क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा, लायन प्रदीप बंसल, लायन राजेंद्र गांधी सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ