अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब अजमेर द्वारा वैशालीनगर स्थित बधिर विद्यालय मे राजस्थान स्थापना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर बच्चो को राजस्थान की संस्कृति, शौर्य गाथा एवम् इतिहास के बारे में उनकी सांकेतिक भाषा में रूबरू कराया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वस्थ्य भारत स्वच्छ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने कहा कि राजस्थान का इतिहास बलिदान एवम् बहादुर कहानियों से भरा पड़ा हैं । आज के युवाओं एवम् नई पीढ़ी को राजस्थान का इतिहास के बारे में बताना चाहिए । यहां के ऐतिहासिक किले, इमारते, धार्मिक स्थल, सांस्कतिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व विख्यात हैं ।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी, लायन अजीत बोगावत, लायन हनुमान दयाल बंसल, क्लब सचिव लायन एन के माथुर, लायन अरुण टंडन, लायन अमिता बोगावत, लायन राजेंद्र गांधी, आरव सहित अन्य उपस्थित थे । सभी बच्चो को लायन अंजली बोगावत की और से भोजन कराया । अंत में शाला प्रधानाचार्य संतकुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ