Ticker

6/recent/ticker-posts

महंगाई से राहत पर 33 जिलों में हुए संवाददाता सम्मेलन

महंगाई से राहत पर 33 जिलों में हुए संवाददाता सम्मेलन

अजमेर के प्रभारी मंत्री मालविया ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां कहा -मुख्यमंत्री ने दिया शानदार बजट का तोहफा, हर वर्ग को मिली राहत

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। महंगाई से राहत पर राज्य के सभी 33 जिलों में शनिवार को जिला प्रभारी मंत्रियों द्वारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित किए गए। इस क्रम में अजमेर के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने कलेक्ट्रेट सभागार में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

प्रभारी मंत्री मालविया ने कहा कि इस साल का बजट बचत, राहत, बढ़त वाला रहा है। यानी आमजन को पैसे की बचत होगी, उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी और राजस्थान आगे बढेगा। इस प्रबंधन की बदौलत हमारी आर्थिक विकास दर 11.04 प्रतिशत है, जिसके कारण राज्य तेजी से बढ़ रहा है।

महंगाई से राहत पर 33 जिलों में हुए संवाददाता सम्मेलन

बचत

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बचत के लिए तमाम योजनाएं लाई जा रही है जिससे आमजन के पास पैसा आए और बचत करने का मौका हो। हर परिवार को 25 लाख रूपये का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा कवर दिया गया है। बच्चों के विदेश में पढ़ाई करने पर पूरी फीस राजीव गांधी स्कॉलरशिप द्वारा सरकार वहन करेगी। मनरेगा एवं इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन काम मिलेगा। इन्दिरा रसोई में 8 रूपये में भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। अब 1000 नई इन्दिरा रसोई खोली जाएंगी जो शहरी कस्बों में भी खुलेगी। ठेके पर अब कोई कर्मचारी नही रखे जाएंगे। जो ठेके पर है, उन्हें सरकारी कंपनी के तहत काम में लिया जाएगा। पार्ट टाइम मानदेय कर्मियों जैसे आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, कुक, फर्राश आदि को रिटायरमेंट पर 2-3 लाख रूपये का पैकेज दिया जाएगा। राज्य सरकार के कार्मिको के साथ बोर्ड, निगम, सरकारी कंपनियों एवं विश्वविद्यालय के कार्मिकों को भी ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा।

राहत

उन्होंने कहा कि महंगाई से राहत देने के लिए इस बजट में 19 हजार करोड़ रूपये का पैकेज दिया गया है। गरीब परिवारों को महंगाई से राहत देने के लिए प्रत्येक एनएफएसए परिवार को फ्री गेहूं के साथ एक किलो दाल, चीनी, नमक, खाद्य तेल एवं मसाले निःशुल्क दिए जाएंगे। प्रत्येक उज्ज्वला परिवार को गैस सिलेंडर 500 रूपये में उपलब्ध करवाया जाएगा। सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। किसानों को हर महीने 2000 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। यानी 15 एचपी तक के बिल फ्री होंगे। बुजुर्गो, विधवाओं, अनाथों एवं दिव्यांगों की न्यूनतम पेंशन 1000 रूपये की जाएगी। सरकारी भर्तियों के लिए युवाओं द्वारा एक बार रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात भविष्य में कोई भी परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।

बढ़त

उन्होंने कहा कि बढ़त के लिए राज्य सरकार द्वारा ऎसी योजना बनाई जा रही है जिससे राजस्थान आगे बढ़ता जाएगा। एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। एक हजार नए महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मिडियम स्कूल खोले जाएंगे। पांच नई यूनिवर्सिटी, 3 नए मेडिकल कॉलेज, 44 नए कॉलेज, 27 नए महिला कॉलेज, 2 पशु चिकित्सा कॉलेज, 7 एग्रीकल्चर कॉलेज एवं एक हॉर्टिकल्चर कॉलेज खोले जाएंगे। राजस्थान में सभी कर्मचारियों को ओपीएस दिया जा रहा है।  राजस्थान में 621 पेंशनर्स व उनके परिवारों को ओपीएस का लाभ दे दिया गया है। बजट में ईआरसीपी के लिए 13,500 करोड़ रूपये रखे गए है। काम शीघ्र शुरू होगा। रीट का रिजल्ट आने के बाद करीब 50,000 युवाओं को एक साथ नौकरी मिलने वाली है।  आज विपक्ष के पास राजस्थान में कोई मुद्दा नहीं है।  इस बार राजस्थान में रिवाज बदलने वाला है । बजट में ईआरसीपी के लिए 13 हजार 500 करोड़ रूपये रखे गए है। काम शीघ्र शुरू किया जाएगा।

अजमेर के लिए भी हुई विशेष घोषणाएं

उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट वर्ष 2023-24 में अजमेर के लिए भी कई घोषणाएं की है। अजमेर जिला मुख्यालय पर आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनेगा। आरपीएससी व कर्मचारी चयन आयोग में सुविधा संसाधन बढ़ाने के लिए 50 करोड़ रूपए दिया जाएगा। परीक्षाओं में बायोमेट्रिक हाजिरी होगी।वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रणाली के तहत आरपीएससी की भर्ती परीक्षाएं निःशुल्क होने सें भर्ती परीक्षाओं में किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाएगी।

उन्होंने कहा कि अजमेर जिला मुख्यालय पर विवेकानंद यूथ हॉस्टल का निर्माण होने सें इनमे परीक्षा देने वाले नौजवान रूक सकेंगे।अजमेर में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में फैशन डिजाइन एवं फाइन आर्ट्स विषय में स्नातक स्तरीय कोर्स आरम्भ होगा। नांद (पुष्कर) , बड़ा खेड़ा (टॉडगढ़) और पीसांगन में राजकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे।संभागीय मुख्यालय के आईटीआई में रीमोटली पायलेटेड एयरक्राफ्ट और ड्रोन पायलट ट्रेड की स्थापना होगी।जिला मुख्यालय के आईटीआई में सोलर टेक्नीशियन ट्रेड की शुरुआत होगी। किशनगढ़ आईटीआई में माइनिंग ट्रेड और महिला आईटीआई अजमेर में इलेक्टि्रक ट्रेड की शुरुआत होगी। राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी केंद्र की स्थापना भी की जाएगी।

उन्होंने कहा की अजमेर में राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन का गठन किया जाएगा।विभिन्न आयोजनों को लेकर अजमेर में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन के लिए मीटिंग कॉन्क्लेव एग्जिबिशन सेंटर बनाया जाएगा। तीर्थ नगरी पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय केम्प सिटी के रूप में विकसित करने के लिए 10 करोड़ रूपए की लागत से  डीपीआर बनेगी।ईकोटूरिज्म के लिए हरड़ा समरिया में लव कुश वाटिका का निर्माण होगा। शहरी क्षेत्र में ई -व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। उर्स के जायरीन और पुष्कर मेले के श्रद्धालुओं को रोडवेज बस के किराए में 50 प्रतिशत छूट राज्य सरकार देगी। अंराई में रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। सुरसुरा  के तेजाजी महाराज मंदिर में पैनोरमा निर्माण होगा।

उन्होंने कहा कि अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की स्थापना होगी। जेएलएन में 3.0 टेस्ला एमआरआई मशीन की स्थापना होगी।जेएलएन में कैंसर रोगियों के लिए लाइनर एस्केलेटर मशीन की स्थापना होगी। जेएलएन अस्पताल में सिलिकोसिस विंग की स्थापना के लिए 15 करोड़ का प्रावधान किया गया है। जेएलएन मेडिकल कॉलेज में टर्मिनल डिजीज व पेलिएटिव विभाग की स्थापना होगी।बिजयनगर सीएचसी को उप जिला स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया।

उन्होंने कहा कि अजमेर में अल्पसंख्यक बालिकाओं के लिए छात्रावास खुलेगा। ब्यावर में विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय और सावित्री बाई फूले कन्या छात्रावास की सुविधा मिलेगी। संभागीय मुख्यालय पर सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल संचालित होंगे।संभागीय मुख्यालय पर सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक बनाया जाएगा। समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर सावित्री बाई फुले वाचनालय में डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा दी जाएगी।

अजमेर में पृथ्वीराज नगर तथा विजयाराजे सिंधिया नगर में जल वितरण के लिए 32 करोड़ की राशि उपलब्ध करवाई गई। रलावता किशनगढ़ में 132 केवी का सब स्टेशन स्थापित होगा।

उन्होंने कहा कि जिले में 233 करोड़ 38 लाख की राशि से  सड़क-पुल आधारभूत संरचनाएं बनेगी। इनसे अजमेर की तारागढ़ संपर्क सड़क 6 किलोमीटर दूरी के लिए बनेगी। सांवर बनेड़िया, मेहरूकलां, भीमड़ावास, नांदसी, देवलिया कलां (59 किलोमीटर) सड़क बनेगी। गोयला, शेरगढ,़ फतेहगढ़, जूनिया, कन्नौज, बघेरा (49.78 किलोमीटर) सड़क बनाई जाएगी। किशनगढ़ से खुंडियावास-अरडका (21 किलोमीटर) सड़क बनाई जाएगी। नसीराबाद, डबरेला, बोराडा, मनोहरपुरा, हरपुरा, कोटडी (56 किलोमीटर) सड़क बनाई जाएगी। गुंदलाव झील किशनगढ़ में पुलिया निर्माण पर 8 करोड़ 6 लाख की राशि व्यय होगी।

उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी पुष्कर में ग्रामीण हाट का निर्माण होगा। निवेशकों को सुविधा देने के लिए किशनगढ़ अजमेर में रीको भवन तथा किशनगढ़ में रीको का यूनिट कार्यालय बनेगा। पुष्कर में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना होगी। सांवर में सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय खुलेगा। बघेरा केकड़ी में उप तहसील कार्यालय खुलेगा। अजमेर के लिए चौबीसों घण्टे सातों दिन की क्विक इन्वेस्टिगेशन डिस्पोजल टीम का गठन होगा। जिला स्तर पर पुलिस, पीडब्ल्यूडी और प्रशासन की संयुक्त सेफ्टी टास्कफोर्स का गठन होगा। अरांई और भिनाय में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खुलेंगे। रामगढ़ मसूदा में नवीन पुलिस चौकी स्थापित होगी। सिलोरा किशनगढ़ में पुलिस प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना होगी। ब्यावर में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खुलेंगे।

उन्होंने कहा कि अभय कमांड सेंटर में 100 की बजाय 200 कॉल टॉकिंग क्षमता विकसित की जाएगी। अजमेर संभाग मुख्यालय पर सरकारी एवं निजी महिला कार्मिकों के रुकने के लिए इंदिरा गांधी वकिर्ंग वूमन हॉस्टल खोला जाएगा। बच्चों की देखभाल के लिए सेंट्रल जेल में क्रेच की स्थापना होगी। महिलाओं को राजस्थान रोडवेज की बसों में किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। बुजुगोेंर्ं का ेप्रतिमाह एक हजार रूपए पेंशन प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ मिलेगी। अजमेर के 24 अति दोहन वाले भुजल ब्लॉक में सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने पर कार्य होगा। अराई में कृषि उपज मंडी खुलेगी। रामसर में पशुपालक प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा। कादेड़ा (केकड़ी) पशुचिकित्सालय को  प्रथम श्रेणी के पशुचिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा।

उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट रिप्लाई में भी अजमेर के लिए की कई नवीन घोषणाएं की। अजमेर में जलापूर्ति की पाइप लाइन के लिए 31 करोड़ रुपए की घोषणा की गई।केकड़ी में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय खोला जाएगा।घूघरा घाटी तथा स्मृति वन विस्तार (पुष्कर) के लिए दो-दो करोड़ रुपए की घोषणा हुई।कादेड़ा (केकड़ी)तथा बोराड़ा (किशनगढ़) में राजकीय महाविद्यालय खोला जाएगा।गिरवरपुरा (केकड़ी) में अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय खोलने की घोषणा की गई। कालेड़ा कंवरजी (केकड़ी) में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा की गई। टांटोटी (केकड़ी) में नवीन पुलिस चौकी खुलेगी।

उन्होंने कहा कि सावर (केकड़ी) को नगरपालिका बनाया जाएगा।पुष्कर घाट के पुनरूद्धार एवं विकास कार्य के लिए 80 करोड़ रुपए की घोषणा हुई।किशनगढ़ के महेशनगर से अन्तर्मना सर्किल होते हुए आर.के. कम्युनिटी तक 3.75 किमी. सड़क 8 करोड़ 2 लाख रूपए की लागत से बनेगी। संभाग स्तर पर एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में डिफेन्स सर्विस प्रिपेरेटरी संस्थान की स्थापना की जाएगी। निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट के पुनर्चक्रण एवं प्रोसेसिंग के लिए अजमेर जिला मुख्यालय पर 24 करोड़ की लागत से प्लांट लगाया जाएगा। किशनगढ़ में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (एनआई एक्ट प्रकरण) न्यायालय खोला जाएगा।नवगठित ग्राम पंचायतों मेें पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोले जाएंगे।रावली टॉडगढ के वन क्षेत्रों में वाईल्ड लाईफ सर्विलान्स एण्ड एंटी पॉचिंग सिस्टम (डब्ल्यू एस एण्ड एपीएस) स्थापित किया जाएगा।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर मसूदा विधायक राकेश पारीक, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, जिला कलेक्टर अंश दीप, पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोेक गहलोत ने अभूतपूर्व बजट प्रस्तुत किया है। सरकार द्वारा अजमेर जिले पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। गत चार वर्षों में भी अजमेर जिले में बड़ी संख्या में विकास कार्य हुए है। इससे पूर्व मालविया ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं एवं आमजन से मुलाकात की इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टण्डन, डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, कमल बाकोलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ