अजमेर (अजमेर मुस्कान) । हिंद सेवा दल द्वारा गांधी भवन में सामुहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु अध्यक्ष आर के महावार की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई।
प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि निर्धन परिवारों के बच्चों की सामुहिक विवाह सम्मेलन के माध्यम से शादियां करवाने के लिए लक्ष्य मानवता सेवा संस्थान एवं हिंद सेवा दल द्वारा 19 मार्च को महावीर सर्किल स्थित बाबाजी की नसियां में आयोजित किया जा रहा हैं । इस विवाह समारोह में कोरोना काल में अपने मां या बाप को खो चुकी बालिकाओं की शादी नि;शुल्क कराई जा रही हैं । विवाह समारोह की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए सभी को व्यवस्थाएं सौंपी गई। गणमान्य लोगों, सहयोगियों, प्रशासनिक अधिकारियों को विवाह समारोह के निमंत्रण कार्ड वितरण का दायित्व सौंपा गया ।
कार्यक्रम के दौरान कमल गंगवाल, सुभाष चांदना,हेमेंद्र कुमार सिंगोदिया, पुष्कर नारायण परमार, तरुणा जांगिड़, पीयूष सुराणा, निक्की जैन, रानू सांखला, महेंद्र कुमार जोशी, चंद्रप्रकाश चौरसिया, वर्षा कंवर, नंदा शर्मा, प्रदीप कुमार कछावा, राजेंद्र गांधी, विजय पांड्या, पूजा प्रजापत, प्रकाश खन्ना, अजय कछावा, राकेश शर्मा, महेंद्र मंडार, प्रद्युम्न कुमार गौड़, मीनू, मीना ओझा, स्नेहलता सिंगोदिया, अनुराधा मंत्री, हिमनंदिनी चौहान, दीपक शर्मा, ऋषि दत्त शर्मा, दीपक ठाकुर, राजेश चोरडिया, प्रदीप चौहान, दिनेश खटनावलिया, सुरेंद्र धवन एवम अन्य साथीगण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ