Ticker

6/recent/ticker-posts

यात्री सुविधा समिति ने किया अजमेर और पुष्कर स्टेशन का निरीक्षण

यात्री सुविधा समिति ने किया अजमेर और पुष्कर स्टेशन का निरीक्षण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)
गुरुवार को यात्री सुविधा समिति द्वारा अजमेर मण्डल के विभिन्न स्टेशनों के निरीक्षण के अंतर्गत चौथे दिन अजमेर व पुष्कर स्टेशन का निरीक्षण किया । 6 सदस्यों की यात्री सुविधा समिति अजमेर मण्डल के आबूरोड, फालना, जवाली, रानी तथा मारवाड़, अजमेर व पुष्कर स्टेशनों का निरीक्षण कर रही है | यात्री सुविधा समिति में भजनलाल शर्मा, छोटू भाई एकनाथ पाटील, कैलाश लक्ष्मण वर्मा, अभिजीत दास, बिचित्र नारायण कलिता तथा दिलीप कुमार मल्लिक शामिल है। 

अजमेर व पुष्कर स्टेशन  पर यात्री सुविधा समिति के सदस्यों द्वारा यात्री सुविधाओं से संबंधित निरिक्षण किया गया|  निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधा  समिति द्वारा स्टेशन के वेटिंग हॉल, शौचालय, प्लेटफार्म पर विभिन्न यात्री सुविधाओं  का निरीक्षण किया|  साथ ही खानपान इकाइयों, वाटर बूथ तथा सफाई व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़, विवेक रावत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे | इस दौरान यात्री सुविधा समिति द्वारा रेल अधिकारियों के साथ बैठक पर यात्रा सुविधाओं पर चर्चा की गई।

रेल अधिकारियों द्वारा यात्री सुविधा समिति के सदस्यों को स्टेशन पर की गयी व जारी यात्री सुविधाओं सम्बंधित गतिविधयों के बारे में जानकारी दी गई l यात्री सुविधा समिति के सदस्यों द्वारा इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को और बढ़ाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए | 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ