Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर के रंगकर्मियों ने नाट्यकला पर विचार गोष्ठी में रखे विचार, होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न

अजमेर के रंगकर्मियों ने नाट्यकला पर विचार गोष्ठी में रखे विचार, होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
आधुनिक नाट्य कला संस्थान द्वारा विश्व रंगमंच दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन लाखन मिनी थियेटर मोती विहार कॉलोनी रामनगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान नटराज के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर गोष्ठी का आयोजन के साथ ही स्क्रिप्ट पूजन व होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संस्था सचिव लाखन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गोष्ठी में अजमेर के रंगकर्म विधा से जुड़े हुए रंगकर्मियों को आमंत्रित किया गया और तीन नाटकों का कुछ अंश भी सभी ने साथ में बैठकर पढ़े।

संस्था सचिव ने आगे बताया कि रचनात्मक कार्यक्रमों की संख्या में शीघ्र तीन नाटकों का मंचन पूरे वर्ष भर में किया जाना प्रस्तावित है इन  नाटकों में जी हुजूर, ताजमहल का टेंडर, और पर्दा उठने से पहले नाटकों की प्रस्तुति दी जाएगी।

इस अवसर पर अजमेर के वरिष्ठ रंगकर्मी श्री राजेंद्र सिंह ने नाट्य विधा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इसमें आने वाली कठिनाइयों का जिक्र किया और बताया कि जब तक किसी नाटक की बहु-प्रस्तुतियां न दी जाए तब तक नाटक की तैयारी व्यर्थ चली जाती है।

वरिष्ठ रंगकर्मी निरंजन सिंह ने नाटक की विविध आयामों का जिक्र करते हुए अजमेर के सभी रंगकर्मियों से आवाहन किया कि वे सूचना केंद्र स्थित खुले रंगमंच पर एक अल्पाहार ग्रह संचालित कराने हेतु संघर्ष करें ताकि सभी रंग कर्मियों को मिलने व चर्चा करने हेतु एक प्लेटफार्म उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर हरीश बेरी ने भी अपने नाटकों को लेकर वक्तव्य दिए।

गोष्ठी में मुख्य अतिथि एडवोकेट विजय मेहता थे गोष्ठी की अध्यक्षता व उपस्थित रंगकर्मियों का विश्व रंगमंच की बधाई देते हुए सभी का आभार डॉ  हरबंस सिंह ने किया। इस  विचार गोष्ठी में विकल्प सिंह, भंवर सिंह राठौड़, संपत दाधीच, विष्णु दत्त शर्मा, यू.सी महेश्वरी, साहिल परिहार, उज्जवल मित्रा, अक्षत वर्मा, अमित कुमार वर्मा, निशांत वर्मा, विष्णु अवतार भार्गव, महेश कुमार पंवार, नवीन जोशी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ