Ticker

6/recent/ticker-posts

मंदिर में श्रद्धालुओ के बैठने के लिए बेंचे भेंट

मंदिर में श्रद्धालुओ के बैठने के लिए बेंचे भेंट

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा तेलीपाड़ा , वैशाली नगर स्थित श्री सिद्धेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओ के बैठने के लिए लायन आभा गांधी के सहयोग से सीमेंट की तीन बेंचे का लोकार्पण किया गया । 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतपाल  लायन दिलीप तोषनीवाल,  संभागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा , क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल ने इन बेंचो को मंदिर समिति को सौंपा । इस से मंदिर में आने वाले श्रद्धालु एवम् भक्तलोग पेड़ की छांव में बेंचों पर बैठ सकेंगे । 

इस अवसर पर क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा, लायन प्रदीप बंसल, लायन आभा गांधी, लायन राजेंद्र गांधी, जगदीश प्रसाद साहू, बाबूलाल साहू , एन डी जयसिंघानी, जुगल किशोर जाजू, सुरेन्द्र बंसल, अशोक साहू सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे । मंदिर समिति के राजेश भाटिया ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ