Ticker

6/recent/ticker-posts

सिलिकोसिस के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

सिलिकोसिस के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सिलिकोसिस के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि जिले में खनन प्रभावित क्षेत्रों में सिलिकोसिस पीड़ित व्यक्तियों की संख्या अधिक रहती है। इस प्रकार के व्यक्तियों तथा ऎसे क्षेत्रों की पहचान की जानी चाहिए। इस प्रकार के चिन्हित हॉटस्पॉट में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए। शिविरों के आयोजन में सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिलोकोसिस पिड़ित व्यक्तियों की पहचान कर प्रमाण पत्र समय पर जारी किए जाए। इनके आधार पर श्रम विभाग एवं खनन विभाग द्वारा सहायता के सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। सिलिकोसिस नीति के अनुसार पात्र व्यक्तियों को मुआवजा एवं सहायता राशि निर्धारित समयावधि में लाभार्थी के खाते में जमा होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि जिले में संचालित ग्राईडिंग यूनिट्स का पंजीकरण करवाने की कार्यवाही सम्बन्धित विभागों द्वारा की जाए। पंजीकरण के पश्चात इनके द्वारा पैदा होने वाला प्रदुषण को रोका जाना सम्भव होगा। श्रमिकों का समय-समय पर खनन कर्ता द्वारा स्वास्थ्य जांच करवाने की कार्यवाही की जाए। आवश्यकतानुसार प्रमाण पत्र एवं अन्य सहायता उपलब्ध करवाई जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ