Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचंड पखवाड़े के अंतिम दिन झूलेलाल सांस्केृतिक कार्यक्रम, नाटक व छठ महोत्सव मनाया गया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड पखवाड़े के अंतिम 16वें दिन एक मुख्य कार्यक्रम के साथ झूलेलाल सांस्केृतिक कार्यक्रम, नाटक व दो छठ महोत्सव आयोजित किए गए। 

निरंकारी भवन जगदम्बा काॅलोनी चामुंडा माता चौराहा पर बहिराणा साहब व प्रसाद वितरण 

चेटीचंड पखवाड़े के अंतिम दिन झूलेलाल सांस्केृतिक कार्यक्रम, नाटक व छठ महोत्सव मनाया गया

सिन्धी पंचायत समिति जगदम्बा काॅलोनी ने बहिराणा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक प्रस्तुत किए गए। आराध्य झूले लाल के समक्ष दीप-प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर निरंकारी भवन के भाई धमनदास जी निरंकारी, टी शिवनानी,  कंवल प्रकाश किशनानी,  महेंद्र कुमार तीर्थाणी  जयकिशन लख्याणी, हरी चन्दनानी, शंकर बदलानी, रमेश टिलवानी, ओमप्रकाश, हरकिशन टेकचंदाणी उपस्थित रहे। सीमा मनोहर लाल पमनानी ने बताया कि कार्यक्रम में झूलेलाल की वंदना मुस्कान, कशिश व संजना, कविता पाठ मिनाक्षी ने किया। बेडिय वार... मिक्स पेरोडी पूनम एवं ग्रुप, अज त मूहिंजो लाल आयो... ग्रुप नृत्य, अला जे छाये राजी आ..., गिट्टीयूं त्यूं चमकन..., जिये सिंध जिये..., सुहिणा रस्ता प्या सजन... गीतो पर नृत्य व गायन का आयोजन किया व सिंधी बोली पर नाटिका प्रस्तुत की।

संयोजक घनश्याम तेजवानी ने बताया कि पंच महाजोत महा आरती किया गया। इस अवसर पर महारानी लाडी बाई सम्मान मीना तेजवानी व भारती आसनानी, संत कंवरराम सम्मान रमेश प्रेमचंदानी, भगवती नावाणी सम्मान अंजली, हेमू कालाणी सम्मान पयूश रूपानी को सम्मानित किया गया।

झूलेलाल मन्दिर, प्रेम प्रकाश आश्रम, वैशाली नगर में छठीं उत्सव

चेटीचंड पखवाड़े के अंतिम दिन झूलेलाल सांस्केृतिक कार्यक्रम, नाटक व छठ महोत्सव मनाया गया

श्री झूलेलाल सेवा मंडली झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर की ओर से झूलेलाल जी के छठीं उत्सव पर बहिराणा साहिब व महाआरती, आयोजन रखा गया। महासचिव महेंद्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन के साथ बहिराणा साहिब की पंच महाजोत पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, वैशाली सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष जी.डी. वरिंदाणी, महासचिव ईश्वरदास जेसवाणी नरेन शाहनी भगत मंगाराम बिरयानी  मोहन चेलानी ने प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

कार्यक्रम संयोजक खुशीराम ईसराणी ने बताया कि कार्यक्रम में मशहूर कलाकार चंद्र रुपाणी ने  ‘‘ही मेलो श्री झूलेलाल जो ही मेलो’’,, ‘‘अज त मुहिंजों लाल आहियो’’ तिन खे सागर छा बो्डींदो, जिनखे दूल्ह तारे.... भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को खूब झूमाया। उसके बाद महाआरती जयप्रकाश मंघाणी, रमेश रायसिंघानी, गोविंदराम कोडवानी, शंकर टिलवानी, गोविंद राम कोडवानी, वासुदेव गिदवानी, नारायण झामनानी, ओम प्रकाश शर्मा, भेरूमल शिवनानी ने मिलकर नामकरण की पूजा की। समारोह मे हरिराम कोडवानी, रमेश टिलवानी, हरि चंदनानी, जगदीश अभिचन्दनी, हरेश गिडवानी लाल नाथानी, दिशा किशनानी, ओम प्रकाश हीरानंदानी, दयाल प्रियानी, किशन केवलाणी, देवीदास साजनाणी सहित सेवादार उपस्थित रहे। कार्यक्रम पश्चात आम भंडारे का आयोजन किया गया।

इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, चांद बावड़ी

चेटीचंड पखवाड़े के अंतिम दिन झूलेलाल सांस्केृतिक कार्यक्रम, नाटक व छठ महोत्सव मनाया गया

इसी प्रकार चांद बावड़ी स्थित ईष्टदेव झूलेलाल के भजनो के साथ इच्छापूर्ण झूलेलाल मंदिर चांद बावड़ी अजमेर में छठीं उत्सव समारोह में पंच महाजोत का प्रज्वलन व पूजन झूलेलाल मंदिर में किया गया। कार्यक्रम संयोजक राम बलवाणी, महेश टेकचंदाणी, गोविंद पारवाणी, बाबा गागूमल, मोतीराम, घनश्याम चंदनानी, मनोज मेंघाणी सहित सेवादारों ने पूजा अर्चना कर गीत प्रस्तुत किए।

9 अप्रेल पखवाड़ा समापन समारोह व हेमू कालाणी झांकी सम्मान रसोई बैंक्वेट हाॅल, स्वामी काम्पलेक्स में पूज्य झूलेलाल समारोह समिति की ओर से शाम 5 बजे किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ