Ticker

6/recent/ticker-posts

बनारस से जम्मू कश्मीर साईकिल यात्री अजमेर पहुंचे अजमेर, साईकिल कम्युनिटी ने किया स्वागत

बनारस से जम्मू कश्मीर साईकिल यात्री अजमेर पहुंचे अजमेर, साईकिल कम्युनिटी ने किया स्वागत

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
बनारस उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रदीप यादव 100000 किलोमीटर की यात्रा करने के लिए बनारस से दक्षिण भारत की यात्रा करके गुजरात होते हुए अजमेर पहुंचे हैं ।  जहां अजमेर साइकिलिंग कम्युनिटी द्वारा स्वागत किया गया । 

प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रदीप यादव ने अब तक 42000 किलोमीटर की यात्रा कर ली है और बाकी यात्रा भी पूरी करके जम्मू कश्मीर तक जाना है । इनकी यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण सरंक्षण के लिए जन जागरूकता के साथ साथ आमजन को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश देना हैं ।  पूरे मार्ग में एक लाख पेड़ लगाना इनका ध्येय है ।अब तक 21000 पोधे लगा चुके हैं ।  

शुक्रवार को साइकिल वाला शोरूम पर अजमेर साइकिल कम्युनिटी के अध्यक्ष ललित नागरानी, अमर सिंह राठौड़, पुरुषोत्तम तेजवानी, जैकी खानचंदानी, के.सी.मीणा, जयपाल विश्नोई, राजेंद्र गांधी सहित अन्य ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । इनके साथ ही पप्पू यादव जोकि राजस्थान की पूरी यात्रा कर भारतवर्ष की यात्रा करने पर निकले हैं तथा यह 2025 तक इनका मकसद माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा झंडा लहराना लेकर अपने मिशन पर निकले हैं ।  

अजमेर साइकिल कम्युनिटी ने दोनो साइकिलिस्ट को अच्छे उद्देश्य के लिए बधाई देते हुए आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी । उल्लेखनीय है की दोनो साइकिल यात्रा अपनी साधारण साइकिल से पूरी कर रहे हैं । ये साईकिल यात्री अब जयपुर होते हुए हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड से जम्मु कश्मीर जायेंगे , जहां से दोनो एवरेस्ट की चढ़ाई शुरू करेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ