मण्डल कार्यालय मे होगा आयोजन
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रेल मंत्रालय ने देश के रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशनों में मौजूदा सुविधाओं के उन्नयन और प्रतिस्थापन के साथ साथ नई आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा और स्टेशनों का कायाकल्प होगा। अमृत भारत योजना अजमेर मंडल के 15 स्टेशन चिन्हित किया गया है जिनमे ब्यावर, भीलवाड़ा, बिजयनगर, डूंगरपुर, फालना, जवाई बांध, कपासन, मारवाड़ जंक्शन, मावली जंक्शन, पिंडवाड़ा, राणा प्रतापनगर, रानी, सोजत रोड, फतेहनगर तथा सोमेसर शामिल है।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत के अनुसार इस योजना के अंतर्गत रेलमंत्रालय दवारा अजमेर मण्डल के चयनित रेलवे स्टेशनों के विकास को लेकर मण्डल रेल प्रबंधक अजमेर राजीव धनखड़ की अध्यक्षता मे एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन मण्डल कार्यालय के सभाकक्ष “संवेग” मे शुक्रवार सुबह 11 बजे किया जाएगा, इस बैठक मे निर्माण प्रक्रिया से जुड़े इच्छुक ठेकेदार व फर्म शामिल होकर चर्चा मे भाग ले सकेंगे | बैठक मे मण्डल के सभी वरिष्ठ रेल अधिकारी शामिल होंगे | बैठक मे ठेकदारों व फर्म के प्रतिनिधियों से इस योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर भविष्य की आवश्यकता को ध्यान मे रखते हुए किए जाने वाले कार्यों से संबंधित सुझाव लिए जाएंगे और इस विषय पर विस्तृत चर्चा की जाएगी ताकि योजना से जुड़े कार्यों को तीव्र गति से पूरा किया जा सके ।
0 टिप्पणियाँ