अजमेर (अजमेर मुस्कान) । अशोक विहार कॉलोनी वैशालीनगर का होली स्नेह मिलन का आयोजन अशोक गार्डन में पुलिस उप अधीक्षक छवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवम् क्रिश्चियन गंज थानाधिकारी करणसिंह खंगारोत के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम संयोजक विजय जैन पांड्या ने बताया कि इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक छवि शर्मा ने क्षेत्रवासियों को कॉलोनी की सुरक्षा एवम् नियमों की जानकारी दी । विशेषकर महिलाओं को ज्यादा ध्यान देने पर जोर दिया । थानाधिकारी करणसिंह खंगारोत ने भी अनाधिकृत व्यक्तियों या अनजान व्यक्तियों के कॉलोनी में प्रवेश पर तुरंत थाना या चौकी पर संपर्क करने की सलाह दी ।
समिति के अध्यक्ष आशुतोष पांडे, उपाध्यक्ष चेतन मालू, लक्ष्मीनारायण, सचिव पंकज जैन ने अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया । मंच संचालन ताराचंद माहेश्वरी ने किया । अशोक डिडवानिया ने समिति के बारे में बताया । महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष कमल गंगवाल ने कहा कि कॉलोनी में एकता रहने से सभी एक दूसरे के दुख सुख में काम आते हैं । एवम् सभी मिलजुल कर अपने अपने त्योहार बनाते हैं ।
इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर लादूलाल विश्नोई, बीट अधिकारी ममता, शांति समिति के सदस्य राजेंद्र गांधी, डॉ दीपा अग्रवाल, खेमसिंह, बबिता इनानी, जे पी शर्मा, सुभाष बंसल , सुनील अग्रवाल, संजय गोयल, विनीत बंसल, मोना जैन, आशा बाहेती, मधु मंत्री सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ