सभा के 45वें स्थापना दिवस पर दी कार्यकर्ताओं को बधाई
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। भारतीय सिन्धु सभा की ओर से वीर सपूत हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष समापन समाराह 31 मार्च को भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिये कार्यकर्ता अलग अलग साधनो से रवाना हो रहे हैं। सभा की स्थापना 29 मार्च 1979 को की गई थी और आज 45वें स्थापना दिवस पर संगठन की ओर से कार्यकर्ताओं को ध्वज पूजन कर बधाई दी गई।
सम्मेलन में होगें सम्मिलित :-
राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहनराव भागवत, महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन, अखिल भारतीय सिन्धु संत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामंत्री स्वामी हंसदास (रीवा) बालकधाम के स्वामी श्यामदास, शांतानन्द उदासीन आश्रम के महंत हनुमानराम, उल्लासनगर के स्वामी आत्मदास, रायपुर छतीसगढ शादाणी दरबार के संत डॉ. युधिष्ठरलाल जी के साथ संत महात्माओं व संगठन के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन मिलेगा।
अलग अलग प्रदेशो की ओर से होगें देशभक्ति आधारित कार्यक्रम -
प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने बताया कि सम्मेलन के प्रारम्भ में राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उतरप्रदेश सहित अलग अलग प्रदेशों के कलाकारों व कार्यकर्ताओं की ओर से देशभक्ति आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें जिसमें हेमू कालाणी के जीवन प्रसंग भी प्रस्तुत किये जायेगें।
जनजागरण रथयात्रा से हुई राज्यभर में कार्यक्रम
अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी व मंत्री महेशन टेकचंदानी ने बताया कि 23 मार्च 2022 से षुरू हुये जन्मषताब्दी वर्ष के कार्यक्रम वर्षभर आयोजित किये गये। राज्यस्तरीय शुरूआत सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक अजमेर से हुआ। भीलवाडा हरीशेवा धाम में महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन के मार्गदर्शन में तैयार जनजागरण रथ को राज्यभर में जनजागरण रथयात्रा का शुभारंभ श्री अमरापुर जयपुर से मण्डलाचार्य स्वामी भगत प्रकाश द्वारा धर्म ध्वजा फहराकर प्रारम्भ की गई एवं अजमेर शहर भर में अलग अलग मार्गों से होते हुये ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजयनगर में समापन पर संगोष्ठी आयोजित की गई थी। वर्ष भर में विद्यार्थियों के रंगभरो प्रतियोगिता व देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किये गये।
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने कहा कि भोपाल कार्यक्रम हेतु देश भर में अलग अलग राज्यों में जन जागरण के कार्यक्रम से सभी को सम्मिलित होने के लिय प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम में भारतीय सिन्धु सभा के केन्द्रीय पदाधिकरी, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकरी व संत महात्माओं के आर्शीवचन, देश भक्ति कार्यक्रम के साथ सिन्ध के गौरवमयी इतिहास की विशाल प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।
0 टिप्पणियाँ