Ticker

6/recent/ticker-posts

हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान, महात्मा फूले सर्किल का ध्यान से हुआ शुभारंभ

हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान, महात्मा फूले सर्किल का ध्यान से हुआ शुभारंभ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पुष्कर में आयोजित हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान शिविर का महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल पर शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर ताराचंद गहलोत ने महात्मा ज्योतिबा फूले के विचारों से अवगत कराया। जयपुर की हेमलता शर्मा ने ध्यान के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। इसके पश्चात आंखें बंद करके ध्यान करवाया। इस अवसर पर प्रशिक्षक भगवान सहाय शर्मा, शैलेष गौड़, अमिंदर मैक, मनीषा सक्सेना ने भी ध्यान की प्रक्रिया के बारे में जानकारियां दी।

इस ध्यान शिविर में ओम प्रकाश गहलोत, छोटूराम सत्रवाला, नाथू अजमेरा, जगदीश कुर्डिया, सीताराम शतरावाला, गोविंद, पुखराज दगदी, राज सोनी, गिरीश गुप्ता, हरिओम, सूरज, जगदीश, राहुल बाना, सुखाराम भाटी, निर्मला गहलोत, कमला मारोठिया, नाथी बाई अजमेरा, राधिका गहलोत, मंजू गर्ग, गोमती अग्रवाल, नेहा अंकुर, देवी नारायण गोयल तथा तिलोक वैष्णव इत्यादि ने शिविर में भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ