अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल की यात्रा जयपुर रोड स्थित होटल के सी इन में गीत संगीत कार्यक्रम के साथ संपन्न कराई गई ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब के संस्थापक मेल्विन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । ध्वज वंदना लायन सीमा शर्मा ने की । क्लब अध्यक्ष लायन नयना सिंह ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया । क्लब सचिव लायन अमिता शर्मा ने क्लब के द्वारा किए सेवा गतिविधियों की जानकारी दी । इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, लायन सुधीर सोगानी, संभागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल, लायन निरंजन बंसल, भीलवाड़ा से आई लायन मधु तोषनीवाल का भी माला एवम् दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया । आय व्यय का ब्योरा लायन प्रतिभा विश्वा ने पेश किया । लायन बीना तोतलानी के संयोजन में अयोजित गीत संगीत कार्यक्रम में लायन आभा गांधी, लायन राकेश शर्मा, लायन अजय गोयल, लायन सुनीता शर्मा, लायन भावना अग्रवाल ने अपनी प्रस्तुतियां देकर तालियां बटोरी । लायन राजकुमारी पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर लायन नरपतराज भंडारी, लायन गजेंद्र पंचोली, लायन अमितप्रभा शुक्ला, लायन घेवरचंद नाहर, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन प्रमिला राठौड़, लायन शैलेश बंसल, लायन मंजू मालू, लायन सुशीला राठौड़, सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ