Ticker

6/recent/ticker-posts

गणगौर का सिंजारा धूमधाम से संपन्न

मोटित परिविक्षा अधिकारी श्री इन्द्रजीत

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
श्री दादी परिवार महिला मण्डल अजमेर एवं किशनगढ़ दादी धाम परिवार द्वारा परम पूज्यनीय अग्रकुल शिरोमणि श्रीश्री 1008 श्री झुझुंनू वाली दादीजी का गणगौर का सिंजारा आज किशनगढ़ के बीएलजी मयूरा सिटी, दादी धाम में धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर दादी परिवार की महिलाओं द्वारा मयूरा  सिटी में गाजे बाजों व ढोल के साथ ईसर गणगौर की बिंदोरी एवं जैले निकाली गई। मार्ग पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई और बिंदोरी का स्वागत किया गया। बिंदोरी में ईसर गणगौर की सवारी देखते ही बन रही थी एवं मण्डल की सभी महिलायें सोलह श्रृगांर करके जैले लेकर चल रही थी।

लेखा गर्ग ने बताया कि दादी धाम मंदिर किशनगढ़ में भजन गायक सुभाष भट्ट द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मण्डल की महिलाओं द्वारा गणगौर के सुन्दर गीतों पर अतिसुन्दर नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। गीतों में प्रमुख ईसरदास जी के सोहे पीली पागड़ी, ईसरदास जी के बागो सोहे, म्हारे हरे ज्वारे, मां गौरा थाने पूंजू हूँ हाथ जोड़ वर मांगू, घुडलो घूमेला जी घूमेला, गौरा रानी तू पिहर आना, लाया थारा चूदंडी, झुक गया बड़ा बड़ा सेठ मोटी सेठानी के आगे, मोटी सेठानी म्हारा बेड़ो पार लगा दो, भंवर म्हाना पूजन दो गणगौर,दादी लाया थारी चूदड़ी करजो मां स्वीकार, म्हाने पीहर सो लागे दादी धाम बुला ल्यो मैयया म्हाने झुझुनों। दादी परिवार महिला मंडल द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणगौर का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में दादी परिवार महिला मण्डल एवं किशनगढ़ दादी परिवार की समस्त बहन बेटियों का सहयोग प्रमुख रहा। गणगौर माता के आशीर्वाद स्वरूप 16 श्रृगांरों के आईटम महिलाओं में वितरित किये गये। कार्यक्रम में गणगौरी के गीतों पर महिला मण्डल की महिलाओं द्वारा अनुपम प्रस्तुति देने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। शाम को दादीजी की महाआरती की गई तत्पश्चात् भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। 

आप द्वारा समाचार पत्र में इसे प्रकाशित करने हेतु दादी परिवार महिला मण्डल की ओर से आपका हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ