Ticker

6/recent/ticker-posts

कन्या भ्रूण हत्या सामाजिक कलंक हैं : मंत्री

कन्या भ्रूण हत्या सामाजिक कलंक हैं : मंत्री

जागरूकता अभियान कार्यक्रम

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के उपप्रांतपाल द्वितीय एवम् गर्भस्थ शिशु सरंक्षण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री लायन श्यामसुंदर मंत्री ने सोमवार को कन्या भ्रूण हत्या जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि भ्रूण हत्या एक सामाजिक कलंक एवम् कानूनी अपराध हैं । आने वाले समय में लिंगानुपात के कारण काफी समस्या होगी । इसलिए बेटी और बेटा में अंतर नही करे ।  

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि  लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम क्रिश्चियनगंज स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक  विद्यालय में गर्भस्थ शिशु सरंक्षण समिति के तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल ने पारंपरिक संस्कृति को नही छोड़ने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि अपने गुरु, माता पिता को रोजाना सुबह चरण स्पर्श करे । हमें हमारी संस्कृति को नही भूलना चाहिए ।  डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने कहा कि बेटे की चाहत में बेटियों की भ्रूण हत्या सभ्य समाज में  घोर निंदनीय अपराध हैं । अब हमे लड़कियों की कमी महसूस होने लगी । परिणाम स्वरूप लोगो को बेटे व बेटी में फर्क समझने आने लगा ।  

इस अवसर पर लायन श्याम सुंदर सैनी, लायन रामकिशोर गर्ग, लायन नरपतराज भंडारी, लायन नयना सिंह, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन राजकुमारी पांडे, लायन राजेंद्र गांधी , लायन सुनील शर्मा सहित शाला स्टाफ मौजूद था । मंच संचालन काजल खत्री ने किया ।  शाला प्राचार्य राजेश्वरी किशनानी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ