Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर राजस्थान से शिक्षाविद घनश्याम ठारवानी अंगोला अफ्रीका में सम्मानित

अजमेर राजस्थान से शिक्षाविद घनश्याम ठारवानी अंगोला अफ्रीका में सम्मानित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अंगोला अफ्रीका में 25 मार्च को सिंधी सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, नाटक मंचन शिवालय टीम अंगोला अफ्रीका द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम संयोजक सतीश मदानी ने बताया कि इस अवसर पर समाज का मार्गदर्शन करने के लिए मुख्य वक्ता के रूप में अजमेर राजस्थान से शिक्षाविद घनश्याम ठारवानी को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इंडियन एंबेसडर प्रतिभा पारकर, प्रिंस आगाखान शिया इमामी इस्लामी काउंसिल फॉर अंगोला, प्रेसिडेंट ऑफ जमातखाना साहिब वीनू भाई कपासी व पॉल टेवानी द्वारा अजमेर निवासी घनश्याम भगत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने, सिंधी भाषा, कला, साहित्य व संस्कृति को विकसित करने हेतु निरंतर प्रयत्नशील रहने के लिए एंव नई पीढ़ी में मातृभाषा के प्रति रूचि उत्पन्न करने के अथक प्रयासों व सेवा कार्यो के लिए मोमेंटो, श्रीफल, शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर राजेश गुरबाणी,उमेश कुमार,अभय मेहता, समीर, अंकित पटेल, निखिल गोलानी, अनिल दासानी, अनिल खुशलानी, बृजेश कुमार, दीपक भाई, कशिश मदानी, विभा पटेल, निकिता, सिमरन आदि सभी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ