आबूरोड (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 संभाग 11 का सम्भागीय अधिवेशन प्रांजल धूमधाम से संपन्न हुआ।
अधिवेशन की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष एम जे एफ लायन प्रह्लाद चौधरी ने की। मुख्य अतिथि मोटीवेशन स्पीकर लायंस क्लब मुंबई की पूर्व प्रांतपाल एम जे एफ लायन भावना शाह एवम अति विशिष्ट अतिथि पूर्वप्रांतपाल एम जे एफ लायन अनिल नाहर, जोन चेयरमैन लायन जिम्मी वानिया, लायन प्रशांत जैन एवम लायन दिनेश अग्रवाल, लायन सुभाष कुमावत ने अधिवेशन को संबोधित किया। अधिवेशन में संभाग के कुल 10 लायंस क्लब के करीब 225 लायन सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
सम्भागीय अध्यक्ष लायन प्रहलाद चौधरी ने सभी क्लब के वर्ष पर्यंत किए गए कामों की सराहना की ओर अपनी ओर से विभिन कैटेगरी मे 101 अवार्ड्स विभिन्न क्लब को प्रदान किए।
क्लब द्वारा बैनर प्रेजेंटेशन किया गया और लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई को बेस्ट क्लब का पुरस्कार मिला। अधिवेशन के आयोजक लायंस क्लब आबूरोड के अध्यक्ष लायन सुभाष कुमावत ने संभाग से पधारे सभी अथितियो का स्वागत करते हुवे आभार प्रकट किया। सभी लायन साथियों ने शानदार कार्यक्रम के आयोजन हेतु लायन प्रहलाद चौधरी का एवम होस्ट लायंस क्लब आबूरोड की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का प्रारंभ अथितियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवम राष्ट गान के साथ हुआ। इस अवसर पर अन्य क्लब्स के अलावा भारी संख्या मै लायंस क्लब आबूरोड के सदस्य उपास्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ