Ticker

6/recent/ticker-posts

संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर 12 व 13 अप्रैल को अजमेर में, तैयारियां शुरू

संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर 12 व 13 अप्रैल को अजमेर में, तैयारियां शुरू

ज्यादा से ज्यादा युवा बेरोजगारों को जॉब फेयर से जोड़ें - जिला कलेक्टर

कंपनियों का रजिस्ट्रेशन शुरू, 5 अप्रैल से युवा करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने की नीति के तहत संभाग स्तरीय ‘‘मेगा जॉब फेयर‘‘ 12 व 13 अप्रैल को अजमेर में आयोजित किया जाएगा। जॉब फेयर में संभाग के हजारों युवाओं को विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए कंपनियों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। बेरोजगार युवा 5 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

जिला कलेक्टर अंशदीप ने बुधवार को मेगा जॉब फेयर की तैयारियों की बैठक ली। उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि वे समय से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर लें। जॉब फेयर में हजारों युवाओं, बेरोजगारों के रजिस्ट्रेशन और आने की संभावना है। तैयारियां भी उसी अनुरूप हों।

उन्होंने पुलिस विभाग को मेला एवं आसपास सुरक्षा एवं ट्रेफिक से संबंधित सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। इसी तरह नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आई.टी. विभाग, शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, जलदाय, बिजली, सार्वजनिक निमार्ण, आरएसएलडीसी, एमजीएनएफ, जिला उद्योग केन्द्र, रीको, सांख्यिकी एवं अन्य विभागों को उनसे संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि मेगा जॉब फेयर के लिए उद्योग विभाग, रीको एवं अन्य विभागों के सहयोग से देश-प्रदेश की विभिन्न कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है। इनके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं संभाग के बेरोजगार, युवा, विद्यार्थी 5 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके लिए अलग से लिंक और क्यूआर कोड उपलब्ध कराया जाएगा। इनके माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय देविका तोमर, पुलिस उप अधीक्षक सुनील सिहाग, जिला रोजगार अधिकारी धर्मपाल मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ