Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित

44 प्रकरणों की सुनवाई कर दिए निस्तारण के निर्देश

जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला कलेक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई डीओआईटी वीसी रूम में आयोजित हुई। इसमें 44 प्रकरणों पर सुनवाई कर निस्तारण के निर्देश प्रदान किए गए। जन सुनवाई की उच्च स्तर से मोनिटरिंग की गई।

जिला कलेक्टर अंशदीप ने जिला स्तर पर जनसुनवाई की। राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा वीसी के माध्यम से सीधे जुडी। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई को प्रभावी तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए। प्रत्येक जनसुनवाई में कम से कम 10 परिवादियों के उपस्थित रहने की कार्य योजना बनाने के लिए उपखण्ड अधिकारियों को कहा। जिले में उडान योजना की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली।

जिला कलेक्टर ने  जनसुनवाई में आए 44 परिवादों को धैर्यपूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई सरकार का विशेष प्राथमिकता का कार्य है। इसे गम्भीरता से लिया जाना चाहिए।  स्थानीय स्तर पर निस्तारित होने वाले प्रकरणों को तत्काल मौके पर ही निपटाएं।जनसुनवाई में सड़क, अतिक्रमण ,बिजली, पानी एवं रोजगार जैसे विभिन्न प्रतिवेदनओं को सुना गया। इनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए।समस्त प्रकरणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करसम्बन्धित विभाग को कार्यवाही के लिए प्रेषित किए गए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह एवं भावना गर्ग, सहायक कलेक्टर शिवाक्षी खांडल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ