Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आयोजित

District level neighborhood youth parliament program organized

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सोमवार को जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन आज विजयवर्गीय भवन केकड़ी में हुआ ।

जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मिथिलेश गौतम, सदस्य शिक्षा मंत्रालय मोनिटरिंग कमेटी भारत सरकार रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता हगामी लाल चौधरी, उपजिला प्रमुख ने की । विशिष्ट अतिथि के तौर पर बलवीर सिंह राठौड़ सरपंच सापुनंदा, देवव्रत सिंह एवं उज्ज्वल जैन सामजसेवी रहे । इसके अतिरिक्त पूर्व लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केन्द्र अजमेर शंकर सिंह रावत विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। मुख्य अतिथि डॉ. मिथिलेश गौतम ने भारत को विश्व गुरु के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया। बदलते वैश्विक परिदृश्य में युवाओं को वर्तमान भारत की चुनौतियों को समझ कर अपने क्षेत्र में भी सामाजिक समस्याओं का समाधान ढूंढने होंगे । उन्होंने युवाओं को वैश्विक पटल पर भारत का अभ्युदय जी20 पर अपने विचार रखते हुए कहा कि लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट के तहत जीवन शैली, मोटे अनाज को खान पान में अपनाने, शिक्षा, वाई20, जी20 आदि पर युवाओं से संवाद किया ।

कार्यक्रम में उपजिला प्रमुख हगामी लाल चौधरी ने अपने अनुभवों से लाभान्वित किया। उज्ज्वल जैन ने कहा कि आज भारत का लोहा पूरा विश्व मान रहा है। उन्होंने मोटे अनाज और उसकी पोषणता पर प्रकाश डालते हुए सदन से आह्वान किया कि भारत हमेशा से कृषि प्रधान देश होने के नाते पूरी दुनिया में सबसे अधिक मोटा अनाज पैदा करता रहा है। लेकिन आज हमें उत्पादन के साथ जागरूकता और वैश्विक बाजार में अपनी अलग पहचान बनाने की आवश्यकता है । बलवीर सिंह ने 21वीं सदी को भारत की बताते हुए उसमे युवा शक्ति एवं सामर्थ्य का समन्वय एवं समावेश सही दिशा में रखकर राष्ट्र निर्माण में उनकी जिम्मेदारी और जवाबदेही को सम्पूर्ण सक्रियता के साथ सुनिश्चित करने का आह्वान किया ।

इस अवसर पर मयंक सिंह नेगी, जिन्होंने राज्य स्तरीय युवा संसद में अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व किया एवं अरुणाचल प्रदेश में आयोजित युवा संगम में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया, उन्होंने भी वसुधेव कुटुम्बकम - एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य पर अपने विचार प्रस्तुत किए । मंच का संचालन गोविंद भाटी ने किया । केसरी पब्लिक स्कूल केकड़ी से आये प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इनमें राहीना, रिया, चंदू सैनी, आशाराम शामील हुए। मुख्य अतिथि द्वारा  पांच युवा मंडलों नवयुवक मंडल भराई , सरसडी, नयागांव, सांपला, बगैरा को खेल किट वितरित की गई। धन्यवाद ज्ञापन नेहरू युवा केन्द्र के  राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवंक केकड़ी गोविंद शर्मा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ