Ticker

6/recent/ticker-posts

भूखंड में बजरी का स्टॉक पर दबिश

भूखंड में बजरी का स्टॉक पर दबिश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
रात्रि के समय पुलिस थाना केकड़ी शहर द्वारा केकड़ी में काजीपुरा कॉलोनी में एक खाली भूखंड में बजरी का स्टॉक पर दबिश दी। जिसके बाद कार्यवाही के लिए खनन विभाग से खनिकार्यदेशक शिवोन ब्रिटो मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। मौके पर बजरी का 200 टन स्टॉक किया गया मिला व मौके पर पास ही बजरी भरने वाली जेसीबी मशीन और एक डंपर मिले। उक्त सभी को नियमानुसार जब्त सरकार किया गया। 

जेसीबी एवं डंपर के चालकों ने बताया कि वह इस जगह बजरी भरने आए है। इस पर उक्त स्थान पर अवैध बजरी के स्टॉक करने पर स्टोकधारी मुकेश तेली निवासी काजीपुरा कॉलोनी जेसीबी चालक महावीर तेली निवासी काजीपुरा डोराई का रास्ता डंपर चालक दयाराम बलाई निवासी हिंगतदा सरवाड़ के विरुद्ध पुलिस थाना केकड़ी शहर में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। उक्त प्रकरण में अवैध बजरी भंडारण कर्ताओ पर जुर्माना राशि पांच लाख पन्द्रह हजार रूपये आरोपित किया गया है एवं शनिवार 25 मार्च को पुलिस थाना केकड़ी सदर द्वारा कार्यवाही करते हुए एक अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा, जिस पर सूचना मिलने पर खनन विभाग के खनिकार्यदेशक शिवॉन ब्रिटो द्वारा उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली मय बजरी को मौके पर जब्त सरकार किया, वाहन चालक शंकर भील निवासी अलांबू ने बताया की उसने यह बजरी अवैध रूप से अलांबु के पास नदी से भरी है, खनिज विभाग द्वारा उक्त प्रकरण में जुर्माना राशि एक लाख छब्बीस हजार आठ सौ रूपयें आरोपित किए गए है जो कि उक्त ट्रैक्टर के चालक एवं मालिक द्वारा नियमानुसार राजकोष में जमा करवा दिए है एवं शनिवार 25 मार्च को खनिज बजरी के अवैध खनन एव भण्डारण की सूचना मिलने पर ग्राम ढिगारिया में पुलिस थाना सरवाड एवं खनिज विभाग, सावर द्वारा कार्यवाही करते हुए औचक दबिश दी जिसके दौरान कोई भी वाहन मशीन नही मिले, मौके पर नदी के डावे पर बजरी का अलग अलग ढेरियो में स्टॉक किया हुआ मिला, जिसको पुलिस थाने की मदद से जेसीबी मशीन मंगवा कर खुर्द बुर्ध किया गया और पुनः नदी में डाला जाकर स्टॉक का नष्टीकरण किया गया। उक्त बजरी के भंडारण करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ