Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेसियों ने जलाया पीएम का पुतला

अजमेर : राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेसियों ने जलाया पीएम का पुतला

गांधी भवन पर किया जमकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी 

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने के विरोध में आज अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के  निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गांधी भवन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले की शव यात्रा निकालकर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।

अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि  राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का एक और उदाहरण है। बीजेपी ये ना भूले कि यही तरीका उन्होंने इन्दिरा गांधी के खिलाफ भी अपनाया था और मुंह की खानी पड़ी। राहुल गांधी देश की आवाज हैं जो इस तानाशाही के खिलाफ अब और मजबूत होगी।

उन्होंने कहा किभारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और हिंसा का मुद्दा उठाया। इन पर ध्यान देने की जगह भाजपा सरकार राहुल के खिलाफ दमनकारी कदम उठा रही है।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर राहुल गांधी देश के लिए भावनात्मक और देशप्रेम का विचार रखने वाले व्यक्ति की संसद सदस्यता रद्द करना एक बड़ी साजिश है। देश इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. श्री गोपाल बाहेती ने कहा कि राहुल गांधी को सच बोलने की सजा भुगतनी पड़ रही है यह समझ के परे है कि भाजपा नीरव मोदी और ललित मोदी जैसे बेईमानों के समर्थन में क्यों खड़ी हो रही है? भाजपा को बताना चाहिए कि गरीबों के हक को लूटकर विदेश भागने वाले नीरव मोदी, ललित मोदी चोर नहीं हैं?

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक जन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, पूर्व विधायक, डॉ राजकुमार जयपाल, महेंद्र सिंह रलावता, हेमन्त भाटी, बलराम शर्मा, भागचंद गुर्जर, गुलाम मुस्तफा, शिव कुमार बंसल, गिरधर तेजवानी, महेश चौहान, अशोक बिंदल, नोरत गुर्जर, विजय नागोरा, सरवन टोनी, श्याम प्रजापति, नरेश सत्यावना, द्रोपदी कोली, रागिनी चतुर्वेदी, सोनल मौर्य, अरुणा कच्छावा, गजेंद्र सिंह रलावता, हेमंत जोधा, नितिन जैन, सर्वेश पारीक, रश्मी हिंगोरानी, कपिल सारस्वत, कुशाल कोमस, बनवारी लाल शर्मा, सुनील धानका, सागर मीणा, विपिन बेसिल, अंकुर त्यागी, दिनेश शर्मा, कैलाश, कोमल, सुरेश्वर शैली, दिशांत कनौजिया, सोना धनवानी, शमसुद्दीन, महेंद्र धानका, प्रेम सिंह गौड़, चेतन पवार, भूपेंद्र चौहान, राजेंद्र नरचल, राजवारायण आसोपा, चंद्रप्रकाश बालोटिया, शैलेंद्र अग्रवाल, भोमराज गुर्जर, मनीषा मीणा, दिनेश के शर्मा, रवि शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ